भोपाल
10 करोड़ ₹ की संपत्ति का अतिक्रमण हटाया : जमीन पर बना ऑटोमोबाइल वर्कशॉप
Paliwalwani
भोपाल : शासकीय भूमि पर बना कोलार के इनायतपुर में प्रीमीयर ऑटोमोबाइल वर्कशॉप लगभग डेढ़ एकड़ भूमि से लगभग ₹10 करोड़ की संपत्ति का अतिक्रमण हटाया गया. नगर निगम पुलिस और राजस्व के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए हटाया गया है. अतिक्रमणकरता ने यहां डेढ़ एकड़ जमीन पर बाउंड्री वॉल और सैड बनाकर अतिक्रमण कर रखा था. कई बार नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने अवैध कब्जे को हटा दिया. अपर कलेक्टर दिलीप यादव ने बताया कि सरकारी जमीन को खाली कराकर अवैध कब्जा हटा दिया है. कोलार तहसील की टीम इस जमीन की निगरानी करेगी.





