भोपाल

मध्य प्रदेश के कर्मचारी 22 अगस्त से आंदोलन में छाता, आटा, नमक, मिर्ची साथ लेकर आएंगे : शिवराज सरकार पर आई आफत

Anil Bagora
मध्य प्रदेश के कर्मचारी 22 अगस्त से आंदोलन में छाता, आटा, नमक, मिर्ची साथ लेकर आएंगे : शिवराज सरकार पर आई आफत
मध्य प्रदेश के कर्मचारी 22 अगस्त से आंदोलन में छाता, आटा, नमक, मिर्ची साथ लेकर आएंगे : शिवराज सरकार पर आई आफत

साथियों सादर नमस्कार

भोपाल : मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ के प्रांत अध्यक्ष श्री शारदा सिंह परिहार ने पालीवाल वाणी को बताया कि मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ एवं मध्य प्रदेश कार्यभारित कर्मचारी एवं दैनिक वेतन भोगी श्रमिक महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारियों की एक गूगल मीटिंग संपन्न हुई.

मीटिंग में निर्णय लिया गया कि दोनों संगठन के संयुक्त आवाहन पर दिनांक 22 अगस्त 2023 को भोपाल, मध्य प्रदेश स्थित अंबेडकर पार्क नियर सेकंड बस स्टॉप तुलसी नगर भोपाल में एक विशाल आंदोलन किया जाएगा. आंदोलन के स्वरूप के संबंध में यह निर्णय लिया गया है कि जब तक अपनी मांगों के संबंध में सरकार द्वारा कोई ठोस आश्वासन या कार्यवाही नहीं की जाती है, तब तक आंदोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा.

अत : सभी विभागों के शासकीय एवं अर्ध शासकीय, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी, सुरक्षा श्रमिक, कार्यभारित कर्मचारी, जॉब दर पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आदि समस्त नॉन रेगुलर कर्मचारी अपनी मांगों के संबंध में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी आवाज को बुलंदी प्रदान करेगा. कर्मचारी आंदोलन में छाता, आटा, नमक, मिर्ची साथ लेकर आएंगे. इस बार का आंदोलन निर्णायक आंदोलन आर-पार का आंदोलन होगा जो सोई हुई सरकार को जगाने तक आंदोलन और अपनी मांग पूरी करवाने का आंदोलन ऐतिहासिक साबित होगा. 

आंदोलन कार्यक्रम 

  • दिनांक : 22 अगस्त 2023
  • स्थान : अंबेडकर पार्क नियर सेकंड बस स्टॉप तुलसी नगर भोपाल, मध्य प्रदेश 
  • शारदा सिंह परिहार : प्रांत अध्यक्ष
  • मध्य प्रदेश स्थाई कर्मी कल्याण संघ 
  • मोबाईल संवाद 7389004463
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News