भोपाल
मध्यप्रदेश में फैला खतनाक वायरस : लंपी स्किन डिजीज़ की चपेट में आए सात जिलों में मचा हड़कंप
paliwalwani
भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर लंपी स्किन डिजीज़ ने दस्तक दे दी है। झाबुआ, रतलाम, सागर, बैतूल, सिवनी, बड़वानी और भोपाल जिलों में दर्जनों पशुओं के संक्रमित होने के बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। गांवों में पशुपालक दहशत में हैं, क्योंकि पिछली बार इस वायरस ने हजारों पशुओं की जान ली थी।
लंपी स्किन डिजीज़ एक खतरनाक वायरल इंफेक्शन है, जो खासकर गाय-भैंस जैसे गोवंशीय पशुओं को निशाना बनाता है। यह मच्छरों और मक्खियों से फैलता है। शुरुआत में हल्का बुखार आता है, फिर शरीर पर सख्त गठानें उभरती हैं। संक्रमित पशुओं में दूध की मात्रा घट जाती है, गर्भपात या बांझपन तक हो सकता है। कई बार तो जान भी चली जाती है।
साथ ही, विभाग ने सभी पशुपालकों को पशुओं के बाड़े साफ रखने, मक्खी-मच्छरों को नियंत्रित करने और संक्रमित पशुओं को तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सालय में ले जाने की सलाह दी है।
राज्य स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा। यहां से हर जिले की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। पशुपालन विभाग की टीम लगातार फील्ड में जाकर सैंपल जांच और रिपोर्टिंग कर रही है।
यदि किसी पशु में बुखार, गठानें या दूध उत्पादन में कमी जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें। संक्रमण को फैलने से रोकना हर पशुपालक की जिम्मेदारी है।
पशुपालन विभाग ने तेजी से कदम उठाए हैं। प्रभावित जिलों में बीमार पशुओं को अन्य झुंडों से अलग रखने और सभी पशुओं का मुफ्त टीकाकरण करने के आदेश दिए गए हैं। विभाग के संचालक डॉ. पी.एस. पटेल ने बताया कि अब तक 41.5 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है और यह अभियान अभी जारी है।





