भोपाल
कांग्रेस नेता क्वारंटाइन में, ट्विटर तक ही रह गए सीमित : ज्योतिरादित्य सिंधिया
Paliwalwaniभोपाल । कोरोना मृतकों को श्रद्धांजलि देने रविवार शाम मालवांचल के तीन दिनी दौरे पर आए राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नीमच से दौरे की शुरुआत में ही कांग्रेस पर हमला किया है। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस तो पूरी तरह क्वारंटाइन हो गई है। उनके नेता ट्विटर तक ही सीमित रह गए हैं और अब जनता ने भी आने वाले 100 साल तक कांग्रेस को सीमित रखने का मन बना लिया है।
कठिनाई क्या है कि कांग्रेस जनता के बारे में चिंता नहीं करती है। अगर चिंता करती तो नेता और कार्यकर्ता भी दिखते व उनका काम भी दिखता है, जबकि भाजपा ने जो काम किया है वह काबिले तारीफ है, फिर चाहे वह भोजन वितरण, दवा वितरण हो। हमारे अध्यक्ष ने तो प्रवासी मजदूर तक को चप्पल भी पहुंचाई है। अब स्थिति यह है कि अपने आप तो कांग्रेस कुछ कर नहीं सकती है, दूसरों का काम देखकर ईर्ष्या की सोच और विचारधारा के साथ टीका-टिप्पणी पर ही सीमित हो चुकी है।