भोपाल
Chief Minister’s Excellence Award : शासकीय सेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार राशि 10 लाख रुपये
sunil paliwal-Anil paliwalभोपाल : शासकीय सेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर अपने कर्मचारियों को पुरस्कार देने जा रहा है. राज्य शासन शासकीय सेवकों द्वारा किए गए नवाचार के लिये पुरस्कृत करने के लिये मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (नवाचारों के लिए) देगा. पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. ये पुरस्कार वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 में किए गए उल्लेखनीय कार्य के लिये प्रदान किया जायेगा.
मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार की संख्या 15 होगी एवं प्रत्येक के लिये पुरस्कार राशि 10 लाख रुपये होगी. यह पुरस्कार के लिये एक ही कार्य क्षेत्र में एक से अधिक शासकीय सेवक पात्र होते हैं. पुरस्कार राशि उनमें समान रूप से वितरित की जायेगी. पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अक्टूबर 2022 तक मान्य होंगे. पूर्व में जिन आवेदकों द्वारा आवेदन कर दिए गए हैं, उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. पुरस्कार के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट www.awards.mp.gov.in पर उपलब्ध है.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिये शासकीय सेवक से तात्पर्य मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत आने वाले समस्त विभाग एवं उनके अधीनस्थ आने वाले निगम, मण्डल, बोर्ड, संस्था आदि में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों से है. पुरस्कार 6 श्रेणियों में दिए जायेंगे. जिन 6 श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे उनमें नागरिक सेवा प्रदाय, सूचना प्रौद्योगिकी एवं सुशासन, शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण, अधोसंरचना, सामाजिक समावेश एवं सशक्तिकरण तथा रोजगार एवं आर्थिक विकास शामिल हैं.