भोपाल
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शर्तो के साथ दी शादी की अनुमति
Sunil Paliwal-Anil Bagoraभोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में शादी समारोह में शामिल होने के लिए 10 लोगों की अनुमति दी है. शादी-पार्टी में शामिल होने वालों को कोरोना गाइडलाइस और नाइट कर्फ्यू का सख्ती से पालन भी करना होगा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ शर्तो पर दी शादी समारोह की मंजूरी. इंदौरः भोपाल में लगातार कोरोना केस में वृद्वि हो रही है, जिसके चलते संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. देश के हिस्सों में जनता एवं नाईट कर्फ्यू, लाकडाउन जैसे हालात हो गए है. स्थिति को देखते हुए मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा है. प्रदेश सरकार ने राज्य में शादी समारोह और कई पाबंदियां लगा रखी थी. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कुछ शर्तो पर शादी समारोह की अनुमति दे दी है. समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी निश्चित की गई है. सीएम ने अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए 10 लोगों से ज्यादा की अनुमति न दे. साथ ही लोगों को कोविड-19 गाइडलाइंस और नाइट कर्फ्यू जैसे नियम को पालन करना होगा. इस कदम से जिस घर-परिवार में शादियां हो रही है, उनकी खुशियों का ठिकाना देखने लायक हैं... मालूम हो कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए लागू जनता कर्फ्यू को 3 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️