भोपाल
सीएम शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान : शासकीय सेवकों को मिलेगी वेतन वृद्धि
paliwalwani.comभोपाल. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर शासकीय सेवकों को 1 जुलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि मिलेगी. वित्त विभाग ने सभी विभागों के लिये आज इस आशय के निर्देश जारी किए. आधिकारिक जानकारी के अनुसार वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है, वाषिक वेतन वृद्धि जुलाई/जनवरी माह में देय होती हैं. चूंकि राज्य शासन द्वारा वेतन वृद्धि को स्थगित करने या रोकने के आदेश नहीं किये गये हैं. शासकीय सेवकों को वार्षिक वेतन वृद्धियों का भुगतान पात्रता के अनुसार किया जायेगा. जिन शासकीय सेवकों की वार्षिक वेतनवृद्धि जनवरी 2022 में देय होगी, उनके संबंध में भी गणना के निर्देश दिये दिये हैं. राज्य शासन के अधिन समस्त उपक्रम/निगम/मंडल/ स्थानीय निकाय/विकास प्राधिकरण/आयोग/विश्वविद्यालय आदि के कर्मियों को भी जूलाई 2020/जनवरी 2021 की वार्षिक वेतन वृद्वि तत्समय देय नहीं रहीं थी. अत : इस संबंध में निर्देश संबंधित प्रशासकीय विभागों द्वारा जारी किये जायेंगें.