भोपाल

भोपाल अपडेट : मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान बोले, मध्‍यप्रदेश में 30 अप्रैल तक अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, खुद लगाएं जनता कर्फ्यू

Sunil Paliwal-Anil Bagora
भोपाल अपडेट : मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान बोले, मध्‍यप्रदेश में 30 अप्रैल तक अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, खुद लगाएं जनता कर्फ्यू
भोपाल अपडेट : मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान बोले, मध्‍यप्रदेश में 30 अप्रैल तक अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, खुद लगाएं जनता कर्फ्यू

भोपाल । मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्‍य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमण की चेन तोड़ना आवश्‍यक है। इसके लिए लोग खुद आत्‍मानुसान का कर्फ्यू लगाएं। श‍िवराज ने बीमारी की भयावहता के साथ लोगों को बीमारी से बचाव, होम आइसोलेशन, परीक्षण और उपचार के संबंध में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि अगर हम नहीं संभले तो संक्रमण और फैलेगा और इंतजाम कम पड़ जाएंगे। मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्‍य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ना आवश्यक है. लोग 30 अप्रैल 2021 तक अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना का संकट अत्यंत विकट है, यह एक युद्ध है जिसमें सबको सारे मतभेद भुलाकर एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा। सरकार अपने स्तर पर पूरे प्रयास कर रही है, परन्तु जब तक समाज का पूरा सहयोग नहीं मिलेगा, हम कोरोना को शीघ्र नियंत्रित नहीं कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीमारी के थोड़े भी लक्षण दिखने पर तुंरत जांच करवायें तथा होम आइसोलेशन अथवा कोविड केयर सेंटर में रहकर इलाज लें। यहां सरकार द्वारा दवाओं, डाक्टर की परामर्श आदि की पूरी व्यवस्था की गई है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संक्रमण की चेन को तोड़ना बहुत आवश्यक है। उन्होंने जनता से अपील की कि आगामी 30 अप्रैल 2021 तक कोई भी अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। गांव, मोहल्लों, कॉलोनियों, बिल्डिंग्स आदि में लोग जनता कर्फ्यू लगाएं। इस दौरान आवश्यक वस्तुएं दो-चार व्यक्ति जाकर ले आएं। बाहर जाते समय मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं। सामाजिक दूरी रखें तथा अन्य कोरोना संबंधी सावधानियों का पालन करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण का जो अभूतपूर्व संकट आया है, उससे निपटने और आपदा के प्रबंधन में राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। यह लड़ाई ऐसी है, जो समाज के सहयोग से जीती जा सकती है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News