भोपाल

10 साल के भतीजे पर चाकू लेकर टूट पड़ी बुआ

Paliwalwani
10 साल के भतीजे पर चाकू लेकर टूट पड़ी बुआ
10 साल के भतीजे पर चाकू लेकर टूट पड़ी बुआ

भोपाल : हनुमानगंज इलाके में बुआ ने 10 साल के भतीजे पर चाकू से ताबड़तोड़ 20 वार किए। गंभीर हालत में बच्चे को हमीदिया में भर्ती कराया गया। मां के निधन की खबर देने पर भाई ने झांसी से भोपाल आने के लिए कोई रिएक्ट नहीं किया, तो गुस्से में बहन ने उसके बेटे पर जानलेवा हमला बोल दिया। पुलिस ने आरोपी बुआ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले रौनक अली, पत्नी शाइना अली के साथ झांसी में रहते हैं। उनका 10 साल का बेटा अहान अली, बेटी आइदा अली हनुमानगंज इलाके में किराए के मकान में दादी अनीसा बेगम के साथ रहते थे। अनीसा के साथ ही उनकी दो बेटियां आशमा अली और सानिया रहती हैं। शनिवार तड़के अनीसा बेगम की मौत हो गई। आशमा ने मां के इंतकाल की सूचना भाई रौनक को दी। रौनक ने आशमा को तवज्जो नहीं दी।

भाई से बात करने के बाद आशमा किचन से चाकू ले आई और भतीजे पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने आशमा से उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अहान के बयान पर उसकी बुआ के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। अभी आशमा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News