भोपाल

हमीदिया अस्पताल में हमला: ICU में घुसे 30-24 लोग, डॉक्टरों पर धारदार हथियार से किया अटैक, मरीज की मौत से थे नाराज

PALIWALWANI
हमीदिया अस्पताल में हमला: ICU में घुसे 30-24 लोग, डॉक्टरों पर धारदार हथियार से किया अटैक, मरीज की मौत से थे नाराज
हमीदिया अस्पताल में हमला: ICU में घुसे 30-24 लोग, डॉक्टरों पर धारदार हथियार से किया अटैक, मरीज की मौत से थे नाराज

Bhopal Hamidia Hospital Attack: भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में डॉक्टरों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ है। मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिससे गुस्साए परिजन ने डॉक्टरों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले और मारपीट के दौरान डॉक्टरों को गंभीर चोटें आई हैं। हमले के बाद डॉक्टरों ने हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

30 से 40 लोगों ने किया था हमला

घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे की है। जब भोपाल के सरकारी अस्पताल हमीदिया में डॉली बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ और परिजन ने ऑन ड्यूटी डॉक्टरों पर हमला कर दिया। गुस्साए परिजन ने डॉक्टरों पर धारदार हथियार से हमला कर किया था। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले 30 से 40 लोग थे।

जूनियर डॉक्टर के सिर में आई चोट

परिजन ने डॉक्टरों की मारपीट की जिस वजह से तीन डॉक्टर को चोट आई हैं। घायलों में एक जूनियर डॉक्टर भी है जिसे सिर में चोट आई है। बता दें कि मरीज डॉली बाई का इलाज अस्पताल के आईसीयू-3 में चल रहा था, अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। इसके बाद परिजन ने आपा खो दिया। डॉक्टरों ने इस हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है। डॉक्टर्स ने घटना की शिकायत कोहफिजा पुलिस से की है।

हथियार से लैस परिजन ICU में घुसे

गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन आर.पी. कौशल ने बताया कि डॉली बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद हथियारों से लैस परिजन आईसीयू में घुस आए। डॉक्टरों के साथ मारपीट की जिससे तीन डॉक्टर घायल हो गए, हालांकि उनकी चोट गंभीर नहीं हैं। हमने तुरंत घटना की शिकायत कोहफिजा पुलिस से की है।

वीडियो के आधार पर संदिग्धों की पहचान

डॉक्टरों पर इस हमले के बाद हमीदिया अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। इस हमले से जुड़े दो वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें दिख रहा है कि कुछ लोग डॉक्टरों पर हमला कर रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सबूत के तौर पर अपने पास जा कर ली है। पुलिस ने कहा है कि वीडियो के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जाएगी।

ड्यूटी डॉक्टर्स ने सीएमओ को लिखा पत्र

ड्यूटी डॉक्टर्स ने सीएमओ हमीदिया को पत्र लिख कहा कि ‘हमीदिया अस्पताल में एक गंभीर घटना हुई है। आईसीयू (H3D) में भर्ती मरीज डॉली बाई की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा हुआ। मरीज को 9 मार्च 2025 को मृत घोषित किया गया था। इसके बाद करीब 30-40 लोगों की भीड़ ने आईसीयू में तैनात डॉक्टरों पर हमला कर दिया। हमलावरों के पास हथियार भी थे, जिससे अस्पताल परिसर में डर का माहौल बन गया’।

जूडा अध्यक्ष ने ये कहा

हमीदिया अस्पताल मामले में जूडा अध्यक्ष डॉक्टर कुलदीप गुप्ता ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। हम पहले भी डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर सीएम, डिप्टी सीएम, पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। इससे पहले महिला डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ हुई। कई बार यहां परिसर में रात में संदिग्ध लोग घूमते रहते हैं। इसके लिए हमें सुरक्षा दी जानी चाहिए।

ये हैं डॉक्टर्स की मांग

  1. अज्ञात व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए।
  2. अवैध एम्बुलेंस को परिसर से बाहर किया जाए।
  3. परिसर में सुरक्षा गार्ड्स की संख्या बढ़ाई जाए।
  4. हाई मास्ट लाइट्स लगाई जाएं।
  5. चारों ओर बाउंड्रीवॉल बनाई जाए और उस पर कटीले तार लगाए जाएं।
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News