भोपाल
इंदौर की अर्चना जायसवाल को मिली मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष की कमान
Ayush Paliwal-Pulkit Purohitभोपाल. इंदौर की नेत्री अर्चना जायसवाल को मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. मांडवी चौहान के कोरोना से निधन के कारण यह पद काफी दिनों से रिक्त था. अर्चना जायसवाल की नियुक्ति से कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग को संगठन में प्रमुख स्थान दिया है. कांग्रेस ने भी सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाते हुए पिछड़ा वर्ग को संगठन में अहम जगह दी है. अर्चना जायसवाल पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और विभिन्न् दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक कर चुकी हैं. कांग्रेस नेता अर्चना जायसवाल को दोबारा महिला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. अर्चना जायसवाल कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ गुट की मानी जाती हैं. प्रदेश अध्यक्ष पर नियुक्ति की घोषणा के बाद अर्चना जायसवाल ने कहा कि मेरी नियुक्ति से संगठन और कमल नाथ को मजबूती मिलेगी. संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसे बेहतर ढंग से निभाऊंगी.