भोपाल

मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर फिर अलर्ट : प्रदेश में 7 एक्टिव केस : चीन में 80 करोड़ कोरोना संक्रमित होंगे...!

Paliwalwani
मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर फिर अलर्ट : प्रदेश में 7 एक्टिव केस : चीन में 80 करोड़ कोरोना संक्रमित होंगे...!
मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर फिर अलर्ट : प्रदेश में 7 एक्टिव केस : चीन में 80 करोड़ कोरोना संक्रमित होंगे...!

भोपाल : CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बीते दो सप्ताह से रोजाना औसतन कोरोना के करीब 200 सैंपल की जांच हो रही है। अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों को कोविड टेस्ट कराने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन, जांच में कभी एक तो कभी 2 सैंपल ही पॉजिटिव निकल रहे हैं। कोविड के संक्रमण को नियंत्रित रखने पॉजिटिव मरीजों के सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग भी करा रहे हैं।

चीन में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी के बीच केंद्र और राज्य सरकार ने भी कोविड अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों के CMHO को कोविड के संक्रमण को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने सर्विलांस सैंपल और पॉजिटिव मरीजों के सैंपल की जीनोम टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, प्रदेश में अभी कोरोना के कुल 7 एक्टिव मरीज हैं, जो भोपाल और खंडवा में होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। एक एक्टिव मरीज इंदौर में है। स्वास्थ्य संचालनालय के इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम (IDSP) शाखा से मिली जानकारी के अनुसार बीते दो सप्ताह से राज्य के एक भी अस्पताल में कोरोना का नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है।

सबसे ज्यादा वीकली कोविड पॉजिटिविटी रेट खंडवा का

कोरोना की वीकली डिस्ट्रिक पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट (10 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022) के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट खंडवा का है। रिपोर्ट के मुताबिक खंडवा में कोविड की साप्ताहिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत है। भोपाल में यह 0.49 और इंदौर में 0.24 प्रतिशत है।

7 जिलों में नहीं हुआ एक भी सर्विलांस सैंपल

वीकली डिस्ट्रिक पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों में 10 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच कोरोना संक्रमण की निगरानी करने एक भी सर्विलांस सैंपल नहीं लिया गया। इन जिलों में दतिया, छिंदवाड़ा, आगर मालवा, निवाड़ी, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं।

प्रदेश के 42 जिलों में कोविड की संक्रमण दर शून्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के 42 जिलों में कोविड के संक्रमण को नियंत्रित रखने लगातार सर्विलांस सैंपलिंग की जा रही है। सर्विलांस सैंपलिंग में उन लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जो सर्दी, खांसी के साथ बुखार की शिकायत लेकर अस्पताल और क्लीनिक पहुंच रहे हैं, लेकिन इन 42 जिलों से लिया गया एक भी सर्विलांस सैंपल कोविड पॉजिटिव नहीं निकला। इस वजह से इन जिलों की कोविड संक्रमण दर शून्य घोषित की गई है।

रोजाना औसतन 200 सर्विलांस सैंपल की जांच

भोपाल CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि बीते दो सप्ताह से रोजाना औसतन कोरोना के करीब 200 सैंपल की जांच हो रही है। अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों को कोविड टेस्ट कराने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन, जांच में कभी एक तो कभी 2 सैंपल ही पॉजिटिव निकल रहे हैं। कोविड के संक्रमण को नियंत्रित रखने पॉजिटिव मरीजों के सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग भी करा रहे हैं।

चीन में कोरोना के हालात देख भारत अलर्ट

देश में COVID-19 की स्थिति पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया की वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की। मीटिंग के बाद नीति आयोग के डॉ. वीके पॉल ने लोगों से भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सिफारिश की है।

चीन में अगले कुछ महीनों में 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने कहा कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद 21 लाख मौतें हो सकती हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News