भोपाल
लाड़ली बहना योजना के तहत 3 हजार रुपये महीने देंगे : बहनों का जीवन बदल जाएगा : मुख्यमंत्री
Paliwalwaniभोपाल :
लाड़ली बहना योजना भले ही 1 हजार रुपये से शुरू हुई है, लेकिन कुछ दिन बाद बहनों को हर महीने 3 हजार रुपये दिये जाएंगे। यह बड़ा ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। 21 साल की बहना को भी लाड़ली बहनों को 1 हजार रुपये महीने दिये जाएंगे। सीएम ने कहा कि अभी तो अंगड़ाई है। हमने अभी 1 हजार से योजना शुरू की है, लेकिन धीरेकृधीरे राशि बढ़ाई जाएगी। आज आपके खाते में 1000 रुपये डाल रहा हूं। कुछ दिन बाद उसके बाद 1250 करूंगा उसके बाद 1500 रुपये कर दूंगा, फिर पैसे का इंतजाम हो जाएगा तो 1750 कर दूंगा, उसके बाद 2000 रुपये महीने दूंगा।
जैसे-जैसे बजट का इंतजाम होते जाएगा, बहनों को हर महीने 3 हजार रुपये महीने दिये जाएंगे। 3 हजार महीने खाते में आने से बहनों का जीवन बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिल रहा है, मां को लाड़ली बहना योजना की राशि मिलेगी। बुजुर्ग महिला को 1000 रुपये पेंशन जब मिलेगी। इससे घर की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
सीएम ने कहा कि 10 जून 2023 का दिन मध्य प्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया। ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना’ योजना के तहत रिमोट की बटन दबाते ही प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपये पहुंच गए। जबलपुर में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज प्रदेश के सभी महिलाओं से वर्चुअली जुड़े और उन्हें संबोधित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहाकृ आज का दिन मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन है। राशि अंतरित करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेरमाई माता जी का पूजाकृअर्चना करके प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियां अब बोझ नहीं, वरदान हैं। प्रदेश में बेटियों की शादी बोझ न रहे, इसके लिए सबसे पहले साल 2006 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना लागू की गई थी। इसके बाद वर्ष 2007 में लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई गई, जिससे लिंगानुपात में सुधार आया है। वर्ष 2012 में एक हजार बेटों पर 912 बेटियां जन्म लेती थी। अब यह अनुपात 956 हो गया है। बेटियों के जन्म लेने पर लोग अब खुशियां मनाते हैं।
शुभारंभ के समय सांसद जी, पार्षद जी, झोनल अधिकारी की मौजूदगी में भव्य आतिशबाजी
इंदौर में भी लाड़ली बहना योजना के तहत वार्ड 37 के पार्षद श्रीमती संगीता महेश जोशी के नेतृत्व में पूर्व सासंद सुमित्रा महाजन बहनों के बीच पहुंचकर उन्हें लोगप्रिय योजना के बारे में बताया और सभी बहनों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति वेलोसिटी टॉकीज पहुंची. जहां विशाल एलसीडी स्कीन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के उद्बोधन सुने. इस अवसर पर वार्ड 37 के राकेश जायसवाल सहित कई कार्यकर्ता ने व्यवस्था संभाल रखी थी. शुभारंभ के समय सांसद जी, पार्षद जी, झोनल अधिकारी, विजय नगर की मौजूदगी में भव्य आतिशबाजी की गई.