ऑटो - टेक

top position : सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए कीमत और फीचर्स

Paliwalwani
top position : सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए कीमत और फीचर्स
top position : सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली :

इंडिया (India) में भले ही SUVs की मांग सबसे ज्यादा बढ़ रही है, लेकिन हैचबैक अभी भी मार्च 2023 के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली लिस्ट में टॉप पोजीशन (top position) पर काबिज हैं. मजेदार बात ये है कि टॉप 5 कारों में से 3 कारें हैचबैक हैं, जिसमें Vitara Brezza और Nexon अन्य दो एसयूवी भी शामिल हैं.

एक और मजेदार बात ये है कि टॉप 3 पोजीशन (top 3 position) पर मारुति सुजुकी की कारें हैं. यह कारें कम कीमत, अच्छे माइलेज और शानदार फीचर्स की बदौलत मिडिल क्लास और पहली बार कार खरीदने वालों के लिए पहली पसंद हैं. आइए नजर डालते हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 कारों पर…

मार्च 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे अधिक बिकने वाली कार और सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक है. मार्च 2023 में 17,559 इकाइयों की बिक्री और मार्च 2022 में 13,623 इकाइयों की बिक्री के साथ स्विफ्ट ने साल-दर-साल 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. स्विफ्ट को भारत में 2005 में लॉन्च किया गया था और तब से इसने लाखों की बिक्री की है. मारुति स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 8.89 लाख रुपये तक जाती है.

मारुति सुजुकी का टॉल बॉय जापानी ब्रांड के लिए महीने-दर-महीने लगातार बिक्री करता रहा है. फरवरी 2023 में मारुति सुजुकी ने वैगनआर की 16,889 इकाइयां बेची और यह उस महीने चौथा सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था. मार्च 2023 में वैगनआर 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में दूसरे नंबर पर रही है. हालांकि, मारुति ने वैगनआर की फरवरी के मुकाबले मार्च में ज्यादा यूनिट्स बेची हैं. मारुति वैगनआर की एक्स शोरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये तक जाती है.

मार्च 2023 में 16,168 यूनिट्स की बिक्री के बाद पिछले महीने तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो थी.स्विफ्ट ने पिछले साल इसी अवधि में 14,524 यूनिट्स की बिक्री के बाद साल-दर-साल 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. बलेनो की लोकप्रियता ने कार निर्माता को फ्रोंक्स नाम के एक एसयूवी वर्जन को लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया है. मारुति बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती और 9.88 लाख रुपये तक जाती है. मारुति बलेनो को 9 वेरिएंट में पेश किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News