ऑटो - टेक
भारत में 5-सीटर विकल्प के रूप में दस्तक देने वाली है महिंद्रा की यह नई कार
Paliwalwaniनई दिल्ली : आप कम बजट में एक अच्छे डिजाइन, फीचर्स और माइलेज वाली कार खरीदना चाहते हैं, जो आपके बजट में होगी फीट और जिसकी माइलेंज भी होगी शानदार, तो आज की स्टोरी आपके लिए हैं। महिंद्रा भारतीय बाजार में जल्द ही लेकर आ रही है KUV100 NXT SUV। अभी ये उम्मीद लगाई जा रही है की कंपनी उसे 5 सीटर में पेश करेगी और फिलहाल ये कार 6 सीटर में उपलब्ध है। महिंद्रा KUV100 को आने वाले समय में अपडेटेड वर्जन में पेश करने की तैयारियों में है। कंपनी का कहना है कि इस गाड़ी को K2, K4, K6 और K8 वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
इतना ही नही कंपनी इसे फ्लीट मार्केट ट्रिप वेरिएंट में भी पेश करने की तैयारी में है। आपको बता दे इसे 6 सीटों वाली कार के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने इसको लेकर ज्यादा अपडेट्स नही दिये हैं, जैसे-जैसे कंपनी इसको लेकर खुलासे करेगी हम भी आपको अपडेट देते रहेगें।
कैसा होगा इंजन विकल्प
जकरी के मुताबिक, KUV100 NXT में Mahindra mFalcon पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो 82bhp की पावर 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस गाड़ी के गियरबॉक्स की बात करे तो इसमें केवल 5-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा । साथ ही इसमें बड़ी फ्रंट पैसेंजर सीट को बदलकर 5-सीट लेआउट दी जाने की उम्मीद है।
फीचर्स के तौर पर Mahindra KUV1OO NXT के सभी वेरिएंट्स में EBD के साथ ABS, डुअल-फ्रंट एयरबैग, और पीछे के दरवाजों पर चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स हैं। K6+ और K8 वेरिएंट में स्पीड-सेंसिंग ऑटोमैटिक डोर लॉक, एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी अलार्म और ऑटोमैटिक हैजर्ड वार्निंग लैंप जैसी सुरक्षा फीचर्स मिलती है जो होने वाली दुर्घटना से बचा सकती है। महिंद्रा के बाकी कार्स की तरह ही इस कार में भी सेफ्टी का पुरा ख्याल रखा जाएगा।
कौन- कौन सी कार देंगी इसको टक्कर
महिंद्रा KUV100 NXT भारतीय कार बाजार में बी-सेगमेंट की मारुति स्विफ्ट, टाटा पंच और हुंडई ग्रैंड आई 10 निओस इसको टक्कर देगी । Mahindra KUV1OO की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6.21 लाख रुपए से शुरू होती है और 7.93 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। वहीं, अनुमान है कि आने वाली गाड़ी की कीमत भी इसी के आस- पास हो सकती है।
लेखन- आयुषी चतुर्वेदी