ऑटो - टेक

खूब बिकी ये कार, फरवरी में टूटे पुराने सभी आंकड़े : मारुति की बिक्री में आई गिरावट

Paliwalwani
खूब बिकी ये कार, फरवरी में टूटे पुराने सभी आंकड़े : मारुति की बिक्री में आई गिरावट
खूब बिकी ये कार, फरवरी में टूटे पुराने सभी आंकड़े : मारुति की बिक्री में आई गिरावट

नई दिल्ली : कोरोना की तीसरी लहर के बीच भी लोगों में गाड़ी खरीदने का क्रेज कम नहीं हुआ. फरवरी महीने के आंकड़े तो कुछ ऐसे ही हैं. मार्च के पहले ही दिन मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फरवरी महीने के बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. टाटा, महिंद्रा और मारुति की गाड़ियों को लोगों ने बहुत पसंद किया जिससे इन कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

मारुति की बिक्री में आई गिरावट

मारुति सुजुकी के मिनी सेगमेंट में पिछले साल हुई 23,959 यूनिट की बिक्री के मुकाबले इस साल के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. फरवरी 2022 में यह आंकड़ा घटकर 19,691 यूनिट रह गया. बलेनो, स्विफ्ट, सेलेरियो, डिजायर, टूर एस और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट गाड़ियों की बिक्री पिछले साल 80,517 यूनिट के मुकाबले 77,795 यूनिट रही. सियाज की बिक्री 1,510 यूनिट से 400 से ज्यादा होकर 1912 यूनिट रही.

गाड़ियों के प्रोडक्शन पर प्रभाव

इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी से उन गाड़ियों के प्रोडक्शन पर मामूली प्रभाव देखने को मिला जो मुख्य रूप से डोमेस्टिक मार्केट में बेचे जाते हैं. कार निर्माता कंपनी ने कहा कि वह बिक्री को कम करने वाले प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है.

गाड़ियों के एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने फरवरी 2022 में कुल 164,056 गाड़ियों को बेचा. फरवरी की कुल बिक्री में 137,607 यूनिट की घरेलू बिक्री हुई, वहीं 2,428 यूनिट की ओईएम बिक्री और 24,021 यूनिट का अब तक का सबसे ज्यादा गाड़ियों का एक्सपोर्ट दर्ज हुआ है.

Thar और XUV700 की सेल बढ़ी

महिंद्रा ने एसयूवी सेगमेंट में 79% की वृद्धि दर्ज की जो ब्रांड के लिए अब तक की सबसे ज्यादा एक महीने में दर्ज हुई बिक्री है. थार और XUV 700 ने बिक्री में जबरदस्त इजाफा किया है. जबकि इन दोनों गााड़ियों का वेटिंग पीरियड कई महीनों तक का है. कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में महिंद्रा ने फरवरी 2022 में 119% की वृद्धि के साथ 20166 गाड़ियां बेचीं

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News