ऑटो - टेक

लॉन्च हुआ विश्व का सबसे बड़ा Smart TV, इसे लगाने के बाद घर बन जायेगा थिएटर , जानिए फीचर्स

Paliwawani
लॉन्च हुआ विश्व का सबसे बड़ा Smart TV, इसे लगाने के बाद घर बन जायेगा थिएटर , जानिए फीचर्स
लॉन्च हुआ विश्व का सबसे बड़ा Smart TV, इसे लगाने के बाद घर बन जायेगा थिएटर , जानिए फीचर्स

दुनिया के अधिकांश लोग टीवी देखना बहुत पसंद करते हैं और यही वजह है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपनिया एक से बढ़कर एक स्मार्ट वाले टीवी लॉन्च करते रहती हैं। विश्व में मौजूद हर टीवी की अपनी अलग-अलग विशेषताएं हैं, किसी की कीमत अधिक है, किसी के साइज तो किसी के फीचर्स अलग हैं। इसी कड़ी में अब एक ऐसा टीवी लॉन्च हुआ है जो बाकियों से बेहतर होने के साथ-साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीवी का खिताब भी अपने नाम दर्ज किया है। तप आइए जानते हैं विश्व की सबसे बड़ी टीवी के बारें में जरुरी बातें-

लॉन्च हुआ विश्व का सबसे बड़ा टीवी

Hisense नामक इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी ने विश्व का सबसे बड़ा टीवी लॉन्च किया है, जिसे घर में लगाने के बाद ऐसा लगेगा जैसे सिनेमाघर में बैठे हों। इस टीवी का नाम Hisense Laser TV 120L9 Pro है और इसके डिस्प्ले का साइज 120 इन्च है। इसकी यही खासियत ही इसे की सबसे बड़ी स्क्रीन वाली टीवी होने का तमगा दिलाया है।

कई सारे शानदार फीचर्स मौजूद हैं

Hisense Laser TV 120L9 Pro टीवी कई सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है जो ग्राहकों को काफी भा रहा है। इसमें लेजर कलर टेक्नोलॉज़ी दिया गया है साथ ही इसका L9G RGB कलर्स को अपनाता है जिससे इसके पिक्चर की क्वालिटी बाकियों से काफी बेहतर हो जाती है।

इस स्मार्ट टीवी में BT2020 फीचर्स लगे हैं जो इसकी पिक्चर क्वालिटी को 107% तक बढ़ा देता है। इसके अलावा दर्शकों को बेहतरीन कलर क्वालिटी मिल सके इसके लिए कम्पनी ने इसमें 1 बिलियन से भी अधिक का कलर वेरियेंट दिया है। इतना ही नहीं इसके साउंड से लेकर स्क्रीन और डिस्प्ले पर कम्पनी ने काफी अधिक मेहनत किया है, ताकि ग्राहकों को एक फीचर्स वाला टीवी मिल सके।

चीनी की दिग्गज कम्पनी Hisense ने अपने दुनिया भर के युजर्स के लिए इस टीवी को 4K अल्ट्रा-हाई क्वालिटी वाला लेजर होम थियेटर प्रोडक्ट बनाया है, जो जियाओजू सिनेमा लाइव प्रदान करता है। इससे घर में बैठकर टीवी देखने पर आपको थियेटर जैसा अनुभव होगा।

भारतीय रुपये के अनुसार इतनी है कीमत

Hisense Laser TV 120L9 Pro में लगे 3 हजार लुमेंस की ब्राइटनेस टीवी की HDR वीडियो को बेहतर बनाते हैं जिससे टीवी के कलर्स भी हाईलाइट होते हैं। Hisense Laser Display Company Limited के चीफ साइंटिस्ट और जनरल मैनेजर का नाम लियू जियानरोंग का कहना है कि इस स्मार्ट टीवी का साइज 120 इन्च है अर्थात पूल टेबल के आकार का है। इंडियन करेंसी के अनुसार, इस टीवी की कीमत कम्पनी ने 14 लाख है।

कम्पनी ने 110 इन्च का टीवी भी किया है लॉन्च

HISENSE कम्पनी ने 120L9- Pro के साथ फुल कलर लेजर टीवी L9H की सीरीज भी लॉन्च की है, जिसमें 75, 80, 88 और 100 इन्च के टीवी मौजूद हैं। इतना ही नहीं ने 110 इन्च का भी एक टीवी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,85,155 रुपये है।

इस टीवी का साईज इतना बड़ा है कि इसे लगाने के बाद ऐसा लगेगा जैसे आप घर में नहीं बल्कि किसी थिएटर में बैठकर मूवी देख रहे हैं। टीवी देखने के शौकीन लोगों के लिए यह टीवी अलग अनुभव प्रदान करेगा।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News