ऑटो - टेक
मारुति सुजुकी Q2FY23 रिजल्ट के बाद कंपनी का शेयर 5% चढ़ा
Paliwalwaniदेश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 को खत्म दूसरी तिमाही (Q2FY23) के रिजल्ट शुक्रवार (28 अक्टूबर) को घोषित किए। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 333% यानी 4 गुना बढ़कर 2061 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में ये 475 करोड़ रुपए था।
-
रेवेन्यू 46% बढ़कर 29,931 करोड़ रु
दूसरी तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू साल-दर-साल 46% बढ़कर 29,931 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल 20,538 करोड़ रुपए था। इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) करीब 42% बढ़कर 2,046.30 करोड़ रुपए रहा।
पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 855 करोड़ रुपए था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (EBITDA मार्जिन) 505 bps बढ़कर 4.2% से 9.25% हो गया।
-
5 लाख से ज्यादा व्हीकल्स बेचे
कंपनी ने इस तिमाही के दौरान टोटल 5,17,395 व्हीकल्स बेचे, जो किसी भी तिमाही में सबसे ज्यादा है। वहीं डोमोस्टिक मार्केट में कंपनी ने 4,54,200 यूनिट्स सेल की हैं। कंपनी का फाइनेंशियल ईयर 2023 की दूसरी तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा सेल्स रेवेन्यू रहा।
-
कंपनी का शेयर Q2 रिजल्ट के बाद 5% चढ़ा
मारुति सुजुकी के शानदार रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयर में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। शुक्रवार (28 अक्टूबर) को कंपनी के शेयर करीब 5.60% की तेजी के साथ 9,548 रुपए पर बंद हुए।