ऑटो - टेक
भारत में बंद हो गई रेनॉन्ट डस्टर...! : रेनो की वेबसाइट से हटी डस्टर SUV
Paliwalwaniएक दशक पहले भारतीय बाजार में रेनॉन्ट डस्टर ने अपने दमदार लुक और सस्ती कीमत के चलते खूब धूम मचाई। लेकिन क्या यह सुपरहिट एसयूवी बंद होने जा रही है? दरअसल Renault India ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से डस्टर को हटा दिया है। जिससे यह संकेत मिलता है कि यह कार जल्द ही बंद हो सकती है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने इस संबंध में कोई भी घोषणा नहीं की है। अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि रेनो ने भारत में अपनी लोकप्रिय डस्टर SUV का उत्पादन बंद कर दिया है और अब इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया है। रेनो इंडिया के मौजूदा पोर्टफोलियो में अब क्विड, ट्राइबर और किगर कारें शामिल हैं। दूसरी तरफ जानकारी के मुताबिक, डस्टर की जगह पर नई डस्टर को अपडेटेड फीचर्स और अपमार्केट केबिन के साथ भारत में लाया जाएगा।
एक समय भारतीय एसयूवी बाजार पर एक छत्र राज करने वाली रेनॉन्ट डस्टर की सेल काफी गिर गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी भारतीय बाजार के लिए एसयूवी के उत्पादन को भी बंद कर सकती है। वैसे कंपनी आधुनिक डिजाइन के साथ Triber (ट्राइबर) और Kiger (काइगर) लॉन्च कर चुकी है। ये दोनों कारें डस्टर की तरह ही 5 सीटर का विकल्प पेश करती हैं। वहीं कंपनी की छोटी कार Kwid (क्विड) भी एंट्री सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
SUV से मिली जबर्दस्त टक्कर
हाल के कुछ वर्षों में डस्टर की मांग में गिरावट जारी है। इसका प्रमुख कारण बाजार में तगड़ा कंपटीशन रहा। जिसके कारण डस्टर लगातार पिछड़ती गई। इस सेगमेंट में किआ सेल्टोस, जीप कंपास और टाटा हैरियर जैसी कई नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की एंट्री हुई है। इससे भी इस सेगमेंट में रेनो की इस एसयूवी की मांग पर असर पड़ा।
इंजन और फीचर्स
रेनॉल्ट डस्टर 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल सहित दो ऑप्शन के साथ आती है। 1.5-लीटर पेट्रोल वैरिएंट 105bhp का पावर और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट 154bhp का पावर और 254Nm का पीक टॉर्क देता है। ट्रांसमिशन विकल्प में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और एक सीवीटी यूनिट शामिल है।
मस्कुलर लुक के लिए जानी जाती है डस्टर
रेनो ने अपनी इस SUV को मस्कुलर हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़े एयर डैम, सिल्वर स्किड प्लेट और DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ बाजार में उतारा था।
इसके बॉडी के चारों तरफ रूफ रेल, बी-पिलर्स, इंडिकेटर लगे ORVMs और डिजाइनर अलॉय व्हील्स की सुविधा भी दी गई थी। वहीं, कार के पिछले हिस्से में LED टेललाइट्स और विंडो वाइपर मौजूद हैं।