ऑटो - टेक

Reliance Jio Smart 4G Phone : बेहद सस्ते में मिल रहा रिलायंस का 4G स्मार्टफोन Jio Phone Next, जानें क्या है पूरा ऑफर

Paliwalwani
Reliance Jio Smart 4G Phone : बेहद सस्ते में मिल रहा रिलायंस का 4G स्मार्टफोन Jio Phone Next, जानें क्या है पूरा ऑफर
Reliance Jio Smart 4G Phone : बेहद सस्ते में मिल रहा रिलायंस का 4G स्मार्टफोन Jio Phone Next, जानें क्या है पूरा ऑफर

Reliance Jio ने पिछले साल अपना पहला 4G ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया था। JioPhone Next स्मार्टफोन को पिछले साल रिलायंस की 44वीं रिलायंस एजीएम कॉन्फ्रेन्स में लॉन्च किया गया था। फोन को कंपनी ने 6,499 रुपये में उपलब्ध कराया था। लेकिन ग्राहक 2,000 रुपये की डाउन पेमेंट देकर EMI पर फोन खरीद सकते थे। लेकिन, अब अगर आप जियो का यह स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया पर फोन को कम दाम पर खरीदा जा सकता है।

जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन ऐमजॉन पर फिलहाल 4,324 रुपये में लिस्टेड है। इसके अलावा सिटीबैंक कार्ड ऑफर के साथ हैंडसेट की प्रभावी कीमत और कम रह जाती है। रिलायंस जियो फोन नेक्स्ट को सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) मिल जाएगा।

जैसा कि हमने बताया कि फोन को लॉन्च के समय 6,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन लॉन्च के समय यह 1,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध था और बाकी पैसे देने के लिए EMI प्लान ऑफर किए गए थे।

Jio Phone Next Specifications

JioPhone Next स्मार्टफोन में 5.45 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में PragatiOS दिया गया है जिसे खासतौर पर जियोफोन के लिए गूगल के साथ साझेदारी में बनाया गया है।

जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। इस सस्ते 4G स्मार्टफोन में कई स्थानीय भाषाओं जैसे हिंदी, गुजराती, बंगाली आदि का सपोर्ट मिलता है। जियो के इस एंट्री-लेवल फोन में JioSaavn, MyJio, JioTV, JioCinema आदि ऐप्स पहले से इंस्टॉल आते हैं। इसके अलावा फोन में Google के भी सारे ऐप्स मिलते हैं। जियो के इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 प्रोसेसर मिलता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News