ऑटो - टेक

सस्ता हो गया Realme का 5000mAh बैटरी वाला पॉपुलर स्मार्टफोन

Paliwalwani
सस्ता हो गया Realme का 5000mAh बैटरी वाला पॉपुलर स्मार्टफोन
सस्ता हो गया Realme का 5000mAh बैटरी वाला पॉपुलर स्मार्टफोन

बिग सेविंग डेज़ सेल (Big Saving Days Sale) का आज (8 मई 2022) आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक पॉपुलर ब्रांड के स्मार्टफोन पर भारी छूट और ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. वैसे तो सेल में कई तरह के फोन को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन अगर आपको बजट कम है और आप कोई नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि रियलमी C11 2021 को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है. जी हां रियलमी C11 के ऑफर के साथ लिखा है कि ‘limited period offer’, जिसके तहत इसपर बेस्ट डील मिल जाएगी.

इस फोन की असल कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन सेल में इसे सभी ऑफर के बाद सिर्फ 5,699 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके फुल स्पेसिफिकेशंस… रियलमी C11 2021 में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल का है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है. रियलमी C11 (2021) में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है. जैसे कि हमने बताया कि ये फोन एक स्टोरेज वेरिएंट में आता है, इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

Realme C11 (2021) में खास है कैमरा और बैटरी 

कैमरे के तौर पर रियलमी C11 2021 में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. जैसा कि देखा जा सकता है इस फोन का कैमरा पिछले रियलमी C11 की तरह ही है.

पावर के लिए रियलमी C11 (2021) में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 48 घंटे के स्टैंडबाय के साथ आएगी. साथ ही ये 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News