ऑटो - टेक
Mivi K5, Mivi A650 : लॉन्च हुए स्टायलिश लुक वाले नए Earbuds, दाम 1600 रुपये से भी कम, जानिए इनके फीचर
Pushplataदेश की तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Mivi ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्रॉडक्ट शामिल कर दिए हैं। Mivi K5 और Mivi 650 कंपनी के नए ईयरबड्स हैं। इन डुओपॉड्स को खासतौर पर बिजी शेड्यूल वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। कंपनी का कहना है कि इन डुओपॉड्स के साथ लंबा प्लेटाइम और पावरफुल साउंड मिलेगा। K5 और A650 ईयरबड्स मेड-इन इंडिया हैं। आपको बताते हैं नए Mivi Earbuds की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Mivi K5, Mivi A650 Price in India
मीवी के55 को भारत में 1,399 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि मीवी ए650 को देश में 1,599 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इन दोनों वायरलेस ईयरबड्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन और Mivi की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
Mivi K5, Mivi A650 Features
मीवी के5 और मीवी ए650 ईयरबड्स स्लीक और स्टायलिश डिजाइन के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि ये ईयरबड्स पहनने में काफी सुविधाजनक हैं। ईयरफोन की मेटैलिक डिजाइन काफी आकर्षक है। बात करें Mivi K5 की तो इनसे 50 घंटे का प्लेटाइम मिलने का दावा किया गया है। इन ईयरबड्स में 13mm ड्राइवर्स मिलते हैं। इन TWS में ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट है और ये 10 मीटर तक की रेंज सपोर्ट करते हैं। ईयरबड्स में AI-इनेबल्ड नॉइज़ कैंसिलेशन सपोर्ट दिया गया है।
बात करें Mivi A650 की तो इन ईयरबड्स से 55 घंटे का प्लेटाइम मिलने का दावा किया गया है। कवर के साथ इन ईयरबड्स में 500mAh की बैटरी क्षमता मिलती है। स्टायलिश डिजाइन वाले डुओपॉड्स ए650 मेटैलिक फिनिश जैसा लुक देते हैं और इनमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी दी गई है।
नए DuoPods A650 में 13mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। ब्लूटूथ 5.1 टेक्नोलॉजी के साथ ये ईयरबड्स 10 मीटर तक की रेंज ऑफर करते हैं। इनमें AAC और SBC ऑडियो codecs सपोर्ट है और ENC नॉइज़ कैंसिलेशन दिया गया है। ये TWS क्वाड माइक्रोफोन के साथ आते हैं जिनसे स्पष्ट और बेहतरीन म्यूज़िक एक्सपीरिंयस मिलने का दावा किया गया है।
बॉक्स में इन ईयरबड्स के साथ एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल दी गई है। कंपनी का कहना है कि इन TWS को फुल चार्ज होने में एक घंटा लगता है। कंपनी का कहना है कि ये ईयरबड्स वॉटर, स्वेट और डस्ट प्रूफ है। यानी वर्कआउट या दूसरी आउटडोर एक्टिविटी के दौरान ये खराब नहीं होंगे।