ऑटो - टेक
JIO की इंटरनेट स्पीड से परेशान ग्राहको के लिए जियो ने निकाला समाधान, फास्ट इंटरनेट के लिए इस कंपनी से मिलाया हाथ
PaliwalwaniJIO: देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने किफायती प्लान्स के लिए जानी जाती है। लेकिन, कई जगहों पर जियो का इंटरनेट स्पीड काफी कम है। ऐसे में ग्राहक दूसरी कंपनी का रूख करते हैं। लेकिन अब JIO ने इस समस्या को भी खत्म करने का फैसला किया है। बहुत जल्द Jio अपने यूजर्स को सैटेलाइट के जरिए 100Gbps की जबरदस्त स्पीड से इंटरनेट मुहैया कराएगा।
इस तकनीक का किया जाएगा इस्तेमाल
कंपनी सैटेलाइट-बेस्ड तकनीक का इस्तेमाल करके लोगों को एक किफायती ब्रॉडबैंड सर्विस की सुविधा देने वाली है। बता दें कि इस नेटवर्क में जियोस्टेशनरी (जीईओ) और मीडियम अर्थ ऑर्बिट (एमईओ) सैटेलाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा जिसके मल्टी-गीगाबिट लिंक से भारत और दूसरे देशों की इंडस्ट्री, मोबाइल और आम ग्राहक जुड़े सकेंगे।
इस कंपनी के साथ JIO ने मिलाया हाथ
सैटेलाइट से इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए रिलायंस जियो ने SES के साथ हाथ मिलाया है। इस जॉइंट वेंचर में जियो की 51% और SES की 49% की हिस्सेदारी रहेगी। जॉइंट वेंचर में SES अपने मॉडर्न सैटेलाइट देगा और जियो गेटवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मैनेज करेगा। इस डील के तहत जियो अगले कुछ वर्षों में लगभग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के गेटवे और उपकरण खरीदेगा।
दूर-दूराज में रहने वाले लोगों को होगा फायदा
कंपनी ने बयान में कहा है कि कोविड-19 ने उन्हें यह सिखाया है कि नई डिजिटल अर्थव्यवस्था में पूरी भागीदारी के लिए ब्रॉडबैंड तक पहुंच जरूरी है। जियो और SES भारत को डिजिटल सर्विस से जोड़ने का काम करेंगे, जो दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं के साथ दूरस्थ शिक्षा के अवसरों तक पहुंच ऑफर करेगी। इसके साथ ही कंपनी 5G में भी निवेश करना जारी रखेगी।