ऑटो - टेक

Jeep Meridian 7-Seater SUV : की प्री-बुकिंग 3 मई से शुरू

Paliwalwani
Jeep Meridian 7-Seater SUV : की प्री-बुकिंग 3 मई से शुरू
Jeep Meridian 7-Seater SUV : की प्री-बुकिंग 3 मई से शुरू

Jeep Meridian 7-Seater SUV : जीप ने एलान किया है कि नई जीप मेरिडियन (Jeep Meridian) के लिए प्री-बुकिंग 3 मई, 2022 से शुरू होगी. वहीं, इसे इसी साल जून में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी पहली 7-सीटर SUV जीप मेरिडियन से इसी साल मार्च में पर्दा हटाया था. नई Jeep Meridian 7-Seater SUV में भी जीप कंपास एसयूवी (Compass SUV) की तरह थ्री-रो सीटें दी गई हैं. इसके साथ ही इसमें कई और नए फीचर्स भी दिए गए हैं.

नई Jeep Meridian में क्या है खासनई जीप मेरिडियन को वैश्विक स्तर पर कमांडर (Commander) के रूप में बेचा जाता है. लेकिन कंपनी ने भारत में लॉन्च की जाने वाली एसयूवी में कुछ नई खूबियां भी शामिल की हैं. इनमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, नए ऑल-एलईडी हेडलैंप, नए अलॉय व्हील्स और नए ढंग के बंपर शामिल हैं. डायमेंशन की बात करें तो इस सेवन-सीटर एसयूवी की लंबाई 4,769 मिमी, चौड़ाई 1,859 मिमी और ऊंचाई 1,698 मिमी है. इसमें 2,782 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

जीप मेरिडियन में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर का वही मल्टीजेट डीजल इंजन होगा जो कि Compass में है. हालांकि मेरिडियन में इसे अलग तरह से ट्यून किए जाने की उम्मीद है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और FWD और AWD ड्राइवट्रेन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल होगा. जीप का दावा है कि मेरिडियन की टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटा होगी, जबकि यह 10.8 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

फीचर्स की बात करें तो नई Jeep Meridian में Compass जैसे ही फीचर्स होंगे. इसके अलावा इसमें 60+ सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे. इसमें सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के रूप में 6 एयरबैग भी शामिल हैं. इस 7-सीटर एसयूवी को भारत में इस साल जून में लॉन्च किया जाएगा और डिलीवरी भी उसी महीने शुरू हो जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि नई जीप मेरिडियन भारती बाजार में पहले से मौजूद Toyota Fortuner, MG Gloster और Skoda Kodiaq जैसी SUV गाड़ियों को टक्कर देगी.

(Article: Shakti Nath Jha)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News