ऑटो - टेक

Hyndai Creta knight Edition : भारत में लॉन्च हुई, जानें कीमत और खासियत

Paliwalwani
Hyndai Creta knight Edition : भारत में लॉन्च हुई, जानें कीमत और खासियत
Hyndai Creta knight Edition : भारत में लॉन्च हुई, जानें कीमत और खासियत

नई दिल्ली : (ऑटो डेस्क) हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने भारतीय बाजार में अपनी फेमस कार क्रेटा का नाइट एडिशन लॉन्च किया है. इस कार की शुरूआती कीमत 13.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. आइये जानते है क्रेटा नाइट एडिशन वैरिएंट की क्या है खासियत.

लुक की बात करें तो, इसमें बाहर की तरफ एक डी-क्रोम्ड फ्रंट ग्रिल मिलता, जिससे इस गाड़ी की खुबसूरती बढ़ जाती है। ग्लॉस ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, सी-पिलर गार्निश, ओआरवीएम, और साइड सिल्स इस सिस्टर लुक को और बढ़ा रहे हैं। पीछे की तरफ, टेल गेट को 'नाइट एडिशन' का प्रतीक मिलता है।

जहां तक ​​पहियों की बात है, निचले S+ ट्रिम में ब्राउन कलर के अलॉय लगे हैं, जबकि टॉप वैरिएंट SX(O) में 17-इंच के बड़े अलॉय व्हील दिए गए हैं। साथ ही नए फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स हैं, जिसका कलर अब रेड हो गया है। क्रेटा नाइट एडिशन के केबिन में बदलाव की बात करें तो, इसमें मामूली बदलाव देखने को मिलता है। इसे ऑल-ब्लैक थीम से रंगीन एसी वेंट और लेदर सीट और स्टीयरिंग व्हील पर सिलाई के साथ देखा जा सकता है।

हुंडई क्रेटा नाइट संस्करण या तो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ या 1.5-लीटर डीजल पावरट्रेन के साथ हो सकता है। इससे पहले इसमें 113bhp की पॉवर और 144Nm की पीक टार्क जेनरेट होती थी, जबकि डीजल डेरिवेटिव को 113bhp और 250Nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए तैयार किया गया है। छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स नए एस+ ट्रिम के साथ हो सकता है जबकि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स केवल टॉप-स्पेक एसएक्स (ओ) संस्करण तक ही सीमित है।

  • हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की की कीमतें वैरिएंट के अनुसार अलग अलग हैं-आइये जानते हैं प्राइस टैग के बारे में

  • हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन 1.5 पेट्रोल एस+ 6एमटी: 13.51 लाख रुपये

  • हुंडई क्रेटा नाइट संस्करण 1.5 पेट्रोल एसएक्स (ओ) आईवीटी: 17.22 लाख रुपये

  • हुंडई क्रेटा नाइट संस्करण 1.5 डीजल एस+ 6एमटी: 14.47 लाख रुपये

  • हुंडई क्रेटा नाइट संस्करण 1.5 डीजल एसएक्स (ओ) 6एटी: 18.18 लाख रुपये

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News