ऑटो - टेक

दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल से हुआ मोहभंग : बिक्री में आई 25% की गिरावट

paliwalwani
दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल से हुआ मोहभंग : बिक्री में आई 25% की गिरावट
दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल से हुआ मोहभंग : बिक्री में आई 25% की गिरावट

नई दिल्ली.

दुनिया में गाड़ियों से बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि, कई देशों में लोगों को काफी कम समय में इससे मोहभंग हो रहा है। शुक्रवार को जारी हुए मार्केट रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में पहली तिमाही में इलेक्ट्रिकल व्हीकल की बिक्री में 25 फीसद की गिरावट दर्ज की गई, जबकि गैसोलीन हाइब्रिड मॉडल की बिक्री में 46 फीसद की तेजी आई है।

पहली बार आई गिरावट

कार्ल्स यू ने एक बयान में कहा, "जनवरी से लेकर मार्च तक इलेक्ट्रिक व्हीकल का रजिस्ट्रेशन पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 34,186 से गिर कर 25,550 तक आ गया।" बयान में आगे कहा गया, "ऐसा पहली बार हुआ है जब इलेक्टिक व्हिकल की बिक्री में तेज गिरावट दर्ज की गई।" इसके विपरीत, पहली तिमाही में गैसोलीन हाइब्रिड वाहन की बिक्री एक साल पहले के 68,249 से बढ़कर 99,832 इकाई हो गई। हालांकि मार्च तिमाही में गैसोलीन से चलने वाले वाहनों की बिक्री एक साल पहले के 241,742 से 19 प्रतिशत गिरकर 196,472 इकाई रह गई।

डीजल कार की भी मांग घटी 

वहीं, डीजल कार की बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली है। डीजल कार की बिक्री में 56 फीसद की गिरावट आई। उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों ने कहा है कि ऊंची कीमतों की वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री पूरे वर्ष सुस्त बनी रहेगी।

इनपुट: आईएएनएस

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News