ऑटो - टेक

Cheapest Activa : 22,000 से भी कम कीमत में यहाँ मिल रहा है Honda Activa, जानिये कैसे खरीदें

Paliwalwani
Cheapest Activa : 22,000 से भी कम कीमत में यहाँ मिल रहा है Honda Activa, जानिये कैसे खरीदें
Cheapest Activa : 22,000 से भी कम कीमत में यहाँ मिल रहा है Honda Activa, जानिये कैसे खरीदें

आजकल एक नया स्कूटर खरीदना भी अब काफी महंगा हो गया है, क्योंकि हर साल कंपनियां इनके दाम जो बढ़ा देती हैं। अब देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की ही करें तो यह भी अब आपको 80 से 85 हजार तक की कीमत में मिलेगा। अब ऐसे में सेकंड-हैंड स्कूटर को खरीदने के बारे में आप विचार कर सकते हैं। कुछ ऐसी जगह और वेबसाइट हैं जहां पर आपको बहुत ही कम कीमत में होंडा एक्टिवा स्कूटर मिल जाएगा। अगर आप एक अच्छा सेकंड हैंड खरीदने की सोच रहे है तो यहां हम आपको 22 हजार रुपये से भी कम में मिलने वाले कुछ अच्छे मॉडल्स की जानकारियां दे रहे हैं, साथ ही आपको यह भी बतायेंगे कि एक पुराना वाहन खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।   

Honda Activa Dlx (20,900 रुपये में)

CREDR जोकि एक ऐसा पोर्टल है जहां पर नए और पुराने टू-व्हीलर्स की बिक्री और खरीद होती है। यहां पर इस समय एक सेकंड हैंड Honda Activa Dlx उपलब्ध है, जोकि साल 2013का मॉडल है। यह स्कूटर कुल 3,275 किलोमीटर तक चला है।यह सफ़ेद कलर में आपको मिलेगा। यह 1st ओनर स्कूटर है इसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा का है, और इसकी डिमांड इस समय 20,900 रुपये है। वेबसाइट पर इस स्कूटर से जुडी सभी जानकारियां आपको मिल जायेगी और साथ ही फोटो भी। 

Honda Activa STD (20,000 रुपये में)

bike dekho पर एक ग्रे कलर ने सेकंड हैंड Honda Activa STD उपलब्ध है। यह 2012 का मॉडल है। यह स्कूटर 23,000 किलोमीटर चला है इसकी कंडीशन साफ़ सुथरी है। यह फर्स्ट ओनर स्कूटर है और इस स्कूटर की डिमांड 20 हजार रुपये बताई जा रही है। वेबसाइट पर आपको इस स्कूटर से जुडी सभी जानकारियां मिल जायेगी।

इन बातों का रखें ध्यान जब खरीदने जा रहे हो पुराना वाहन

सेकंड हैंड वाहन खरीदते समय आपको पूरे पेपर्स की भी जांच करनी चाहिए। इसके अलावा वाहन को एक बार चला कर जरूर देखें। मोल भाव जरूर करें। पूरे वाहन को ठीक से चेक करें। यह भी चेक करें की कोई एक्सीडेंट मॉडल तो नहीं है। पूरी तस्सली करने के बाद ही सौदा पक्का करें।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News