ऑटो - टेक

1 लाख में सेकंड हैंड खरीदें Maruti Suzuki Wagon R

Paliwalwani
1 लाख में सेकंड हैंड खरीदें Maruti Suzuki Wagon R
1 लाख में सेकंड हैंड खरीदें Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki Wagon R: भारत में मारुति सुजुकी बहुत फेमस है.इस कार में बहुत से बेहतरीन फीचर्स भी है. इसकी शुरुआती एकसशोरूम की कीमत 5.39लाख है. इस कार के टॉप वेरिएंट को आप 7.10 लाख में खरीद सकते है. पुरानी कारों की ऑनलाइन बिक्री करने वाली वेबसाइट पर आप मारुति सुजुकी वैगन आर को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं. आज हम आपको इसी के बारे में डिटेल बताने जा रहे है. इस वेबसाइट पर आप मारुति सुजुकी 2008 मॉडल को खरीद सकते है. इस वेबसाइट पर इसकी कीमत ₹80,000 है. साथ ही कंपनी कई फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध कर रही है.

OLX Website Offer -Maruti wagon R

ओएलएक्स की वेबसाइट पर आप 2008 मॉडल को काफी कम दामों में खरीद सकते है. इस वेबसाइट पर वैगनआर की कीमत 85,000 रुपए है. कंपनी कार के साथ साथ कई फाइनेंस सुविधाएं भी दे रही है.

इस वेबसाइट पर 2008 मॉडल को कई बेहतरीन डील के साथ खरीद सकते है. यहां आपको कमदाम में यह कार प्राप्त हो सकती है. आप 75,000 में कार खरीद सकते है. यहां भी आपको कंपनी फाइनेंस सुविधा देंगी.

Maruti Suzuki Wagon R Specification 

इस कार के 2008 मॉडल में कम्पनी नें 1061 cc का इंजन दिआ है. यह 67 BHP पावर के साथ 84 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इस कार के साथ कम्पनी नें मैन्युअल ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया है.

जानें फीचर्स Maruti wagon R

इसमे कम्पनी द्वारा पावर स्टेरिंग, पावर विंडो, ड्राइवर सीट, पर एयर बैग, एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम ,सीट बेल्ट रिमाइंडर , मैन्युअल AC, हैटेट जैसे फीचर्स उपलब्ध है. कम्पनी का दावा है की, यह 18.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News