ऑटो - टेक
Bajaj Pulsar : इस बाइक को खरीदना हुआ आसान, सिर्फ 10668 रुपये देकर घर ले आये
Paliwalwaniग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी समय-समय पर नए-नए ऑफर्स लेकर आती रहती है और इस बार भी बजाज ऑटो ने ग्राहकों के लिए अपनी Bajaj Pulsar 150, Pulsar 150 Neon और Pulsar NS160 के लिए एक खास डाउन पेमेंट ऑफर जारी किया है जिसके बाद से इन दोनों बाइक्स को खरीदना अब ज्यादा आसान हो गया है। तो चलिए आपको बताते हैं इस ऑफर के बारे में
सिर्फ 10668 डाउनपेमेंट वाला ऑफर
बजाज ऑटो ने Pulsar 150, Pulsar 150 Neon और Pulsar NS160 पर एक आकर्षक डाउनपेमेंट का ऑफर पेश किया है। ग्राहक सिर्फ 10668 डाउनपेमेंट देकर इन बाइक्स को अपने घर ले जा सकते हैं। इस ऑफर की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बजाज ऑटो के शो रूम से संपर्क कर सकते हैं।कीमत की बात करें तो Pulsar 150 की एक्स-शो रूम कीमत 1,09,760 लाख रुपये, Pulsar 150Neon की एक्स-शो रूम कीमत 1,00,915 लाख रुपये है जबकि Pulsar NS160 की कीमत 1.18 लाख रुपये है।
इंजन की बात करें तो बजाज पल्सर 150 में 149.5cc का DTS-i, 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, एयर कूल्ड इंजन लगा है जोकि 14PS की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। जबकि Pulsar NS160 में 160.3 cc का इंजन लगा है 17.2 PS की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क देता है। वहीं Pulsar 150 Neon में 149.5cc का DTS-i का इंजन लगा हैं जोकि 14PS की पावर और 13.25 Nm का टॉर्क देता है और यह इंजन भी 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। ये सभी बाइक्स परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतर हैं और इनकी राइड क्वालिटी भी निराश होने का मौका नहीं देती। फिलहाल कम डाउन पेमेंट वाला यह ऑफर ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।