Friday, 04 July 2025

ऑटो - टेक

देश में घटी ऑटोमोबाइल बिक्री, वाहनों की रिटेल बिक्री : FADA

Paliwalwani
देश में घटी ऑटोमोबाइल बिक्री, वाहनों की रिटेल बिक्री : FADA
देश में घटी ऑटोमोबाइल बिक्री, वाहनों की रिटेल बिक्री : FADA

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने आज जुलाई में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री का आंकड़ा जारी किया है और इसमें गिरावट दर्ज की गई है. जुलाई 2021 के 15.59 लाख वाहनों की तुलना में जुलाई 2022 में 14.36 लाख वाहन ही बिके हैं जो बड़ी गिरावट कही जा सकती है. सालाना आधार पर आई गिरावट ये दिखाती है कि अभी भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुछ चिंता के बादल मंडरा रहे हैं.

सालाना आधार पर 8 फीसदी घटी व्हीकल्स की बिक्री

यात्री वाहनों, दोपहिया वाहनों और ट्रेक्टरों के रजिस्ट्रेशन में कमी आने से जुलाई में वाहनों की रिटेल बिक्री सालाना आधार पर आठ फीसदी घट गई. ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने यह जानकारी दी. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 14,36,927 यूनिट रही जो जुलाई 2021 में 15,59,106 यूनिट थी. यात्री वाहनों या पैसेंजर व्हीकल्स (पीवी) की रिटेल बिक्री जुलाई 2022 में सालाना आधार पर 5 फीसदी गिरकर 2,50,972 यूनिट रही, जबकि जुलाई 2021 में यह आंकड़ा 2,63,238 यूनिट था.

फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा कि जुलाई में बिक्री आंकड़े भले घटे हों लेकिन वाहनों के नए-नए मॉडल बाजार में उतारे जा रहे हैं खासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में इसका ज्यादा फायदा देखने को मिल रहा है. 

टू-व्हीकल्स की रिटेल बिक्री 11 फीसदी घटी

FADA के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने टू-व्हीकल्स की रिटेल बिक्री 11 फीसदी घटकर 10,09,574 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले की इस अवधि यानी जुलाई 2021 में यह 11,33,344 यूनिट थी.

तिपहिया और कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में इजाफा

जुलाई 2022 में 59,573 ट्रेक्टर बिके जो जुलाई 2021 की 82,419 यूनिट से 28 फीसदी कम है. हालांकि तिपहिया और कमर्शियल व्हीकल्स की रिटेल बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर बढ़ी है. पिछले महीने 50,349 तिपहिया वाहन बिके जो पिछले साल की तुलना में 80 फीसदी अधिक है. इसी तरह वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 27 फीसदी की वृद्धि के साथ 66,459 यूनिट रही.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News