ऑटो - टेक
Amazon-Flipkart Great Republic Day Sale 2025: इस दिन से शुरु होगी साल की पहली सेल, फोन-टीवी-लैपटॉप पर बंपर ऑफर्स, फटाफट जानिए
PushplataAmazon & Flipkart Great Republic Day Sale 2025 Date: रिपब्लिक डे से कुछ हफ्ते पहले देश की दो सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियोंऔरनेका ऐलान कर दिया है। जी हां, एक बार फिर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स को ट्रीट मिल गई है और Amazon Great Republic Day sale के अलावा, फ्लिपकार्ट ने भी अपनी अपकमिंग सेल की तारीख की घोषणा कर दी है।
ऐमजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2025 की शुरुआत नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए 13 जनवरी से होगी वहीं प्राइम यूजर्स को 12 घंटे पहले डील्स का एक्सेस मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट की बात करें तो Flipkart Monumental Sale 14 जनवरी से शुरु होगी। लेकिन Flipkart Plus मेंबर्स एक दिन पहले यानी 13 जनवरी से ही सेल को एक्सेस कर पाएंगे। आपको बताते हैं ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर आने वाली रिपब्लिक डे सेल में मिलने वाली डील्स के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के बारे में…
ऐमजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल: Amazon Great Republic Day sale
ऐमजॉन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में आईक्यू, सैमसंग औरके मोबाइल फोन्स और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट मिलेगा। ऐमजॉन पर बनी माइक्रोसाइट पर सेल में मिलने वाली कुछ डील्स की जानकारी दे दी गई है।
ई-कॉमर्स कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13, OnePlus 13R, iQOO 13, iPhone 15 और Galaxy M35 स्मार्टफोन्स को सेल में छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं Galaxy S23 Ultra, Honor 200 और Realme Narzo N61 स्मार्टफोन्स डिस्काउंटेड रेट पर उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा ऐमजॉन से होम अप्लायंसेज, प्रोजेक्टर्स को भी 65 फीसदी तक छूट पर लेने का मौका होगा। वहीं ईयरफोन्स, स्मार्टवॉच और माइक जैसे इलेक्ट्रोनिक आइटम को 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकेगा। कंपनी चुनिंदा एलेक्सा (Alexa) और फायर टीवी (Fire TV) प्रोडक्ट्स को 2,599 रुपये में उपलब्ध कराएगी।
फ्लिपकार्ट मोन्यूमेंटल सेल: Flipkart Monumental Sale
अपकमिंग सेल के तहत फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 को 63,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि आमतौर पर इस ऐप्पलको 74,900 रुपये में बेचा जाता है। वहीं Samsung Galaxy S24 Plus59,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। जबकि Apple iPad (10th Gen) को 27,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने पष्टि कर दी है कि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए शॉपिंग करने पर ग्राहकों को 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिल जाएगा। इसके अलावा बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, लैपटॉप, टीवी, टैबलेट और होम अप्लांयेस पर भी छूट इस कार्ड के साथ मिल जाएगी।