ऑटो - टेक

Alexa Discontinue Celebrity Voice : Alexa यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब नहीं मिलेगा सेलेब्रिटी वॉयस फीचर

Pushplata
Alexa Discontinue Celebrity Voice : Alexa यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब नहीं मिलेगा सेलेब्रिटी वॉयस फीचर
Alexa Discontinue Celebrity Voice : Alexa यूजर्स के लिए बड़ी खबर, अब नहीं मिलेगा सेलेब्रिटी वॉयस फीचर

Amazon ने कहा है कि वह Alexa पर सेलिब्रिट फीचर को बंद कर रही है। हालांकि जिन यूजर्स ने इसे पिछले वर्ष खरीदा था, वे इसे खरीदने के अगले एक वर्ष तक यूज कर पाएंगे। कंपनी की इस घोषणा के बाद यूजर्स को उनके डिवाईस पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन, अमेरिकी एक्टर सैमुअल एल जैक्सन, पूर्व अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी शकील ओ नील जैसी मशहूर हस्तियों की आवाज पर सुनाईं नहीं देंगी। यह फीचर ग्लोबल लेवल पर बंद हो रहा है, साथ ही अमेजन आने वाले दिनों में एलेक्सा पावर्ड डिवाइस पर सेलिब्रिटी वॉयस को बंद कर देगा।

Alexa की खरीद पर भी बताया जा रहा है

एलेक्सा पर बच्चन की आवाज खरीदते समय, पेज पर लिखा आता है, अब यह फीचर खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिन यूजर्स ने इसे पिछले साल खरीदा था, वह खरीद तारीख से लेकर 1 साल तक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। एलेक्सा पर जैक्सन की आवाज खरीदने पर, पेज पर लिखा आता है कि एलेक्सा के लिए व्यक्तित्व आवाज अब खरीद के लिए उपलब्ध नहीं है, और जिन यूजर्स इस वॉयस को खरीदा था, वह कुछ समय तक इसका उपयोग करना जारी रख सकते हैं।

2020 में अमिताभ बच्चन की आवाज के साथ देश में लॉन्च हुआ था फीचर

जैक्सन पहली आवाज थी, जिसे पेश किया गया था और वह यूजर्स को चुटकुले और कहानियां सुनाता था और सवालों के जवाब देता था। सेलिब्रिटी वॉयस, जो 2019 में शुरू हुई, अमेजन के न्यूरल टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल का उपयोग करती है। इसका उद्देश्य यूजर्स को एक पर्सनेलाइज्ड साउंड का अनुभव देना था। वर्ष में, यहफीचर भारत में आया और बच्चन देश में एलेक्सा के लिए पहली सेलिब्रिटी आवाज बन गए।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News