ज्योतिषी

मकर राशि में शुक्र करेंगे प्रवेश 8 दिसंबर को : इन 6 राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत

Paliwalwani
मकर राशि में शुक्र करेंगे प्रवेश 8 दिसंबर को : इन 6 राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत
मकर राशि में शुक्र करेंगे प्रवेश 8 दिसंबर को : इन 6 राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत

शुक्र ग्रह वो ग्रह है जो आपको भौतिक सुख सविधाएं देता है. शुक्र को असुर गुरु माना जाता है. जन्म कुंडली में शुक्र के प्रभाव से ऐश्वर्य प्राप्त होता है. शुक्र के प्रभाव वाले लोग पेंटिंग, डांस, आर्ट, थियेटर व सिनेमा जैसे क्रिएटिव सेक्टर से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन अगर इसका अशुभ असर हो तो यौनजनित रोग और परिवार में बिखराब की स्थिति पैदा होती है. वैवाहिक जीवन भी काफी हद तक इससे प्रभावित होता है. शुक्र 8 दिसंबर 2021 को मकर राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में शुक्र 30 दिसंबर 2021 तक रहेंगे. शुक्र के मकर राशि में प्रवेश करने से शनि के साथ युति हो जाएगी.

यहां जानिए शुक्र गोचर का किन राशियों को मिलेगा लाभ : 

  • मेष :  शरीर में पीड़ा और मानसिक तनाव पड़ेगा. नौकरी और व्यापार में बाधाएं आएंगी. स्त्रियों से अपमान झेलना पड़ सकता है. विरोधी बढ़ेंगे. समाज व परिवार से विरोध झेलना पड़ेगा.
  • वृषभ : संपत्ति लाभ होगा. आशा से ज्यादा फायदा होगा. सरकारी मदद मिलेगी. साथियों व परिवार से प्यार मिलेगा.
  • मिथुन : परिवार से पैसा और सुख दोनों मिलेंगे। किसी स्त्रोत से धन आएगा. कष्ट दूर होंगे.
  • कर्क ; जीवनसाथी के साथ विवाद होगा. उनके अस्वस्थ रहने की संभावना रहेगी. गुप्त रोगों से कष्ट हो सकता है. यात्राओं ज्यादा करनी पड़ सकती है.
  • सिंह : विरोधियों से समझौता करने पर मजबूर होना पड़ेगा. जीवनसाथी मुंह फेर सकता है. पार्टनरशिप बिगड़ सकती है. यात्राएं ज्यादा करनी पड़ सकती है.
  • कन्या : दुश्मनों पर विजय मिलेगी. संतान से लाभ होगा. धन और यश बढ़ेगा. समाज में ओहदा बढ़ेगा. छात्रों को परीक्षा में सफलता मिलेगी.
  • तुला : योजनाएं व कामनाएं पूरी होगी. गाड़ी खरीद सकते है. धन और मन में ताकत आएगी.
  • वृश्चिक : मित्र बढ़ने से शुत्र हारेंगे. वित्तीय लाभ होगा. जूनियर साथियों से लाभ होगा. परिवार वालों का सुख मिलेगा.
  • धनु : पैसों से मालामाल हो जाएंगे. संतान प्राप्ति के लिए उपयुक्त समय है. विरोधियों से विवाद शांत होंगे. सरकारी अधिकारियों से मदद मिलेगी.
  • मकर : शत्रुओं का नाश होगा लेकिन आप अनैतिक रास्ते पर जा सकते हैं. सुख मिलेंगे. तरल पदार्थ, सैलून, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी पॉर्लर, गारमेंट का काम करने वालों का लाभ बढ़ेगा.
  • कुंभ : नए मित्र बनेंगे. गिफ्ट मिलेगा लेकिन समाज में अपनी वाणी पर ध्यान रखें. संभलकर व्यवहार करें.
  • मीन : समाज में रुतबा बढ़ेगा. लाभ बढ़ेगा. यश बढ़ेगा. दापत्य सुखों में वृद्धि होगी. करियर मजबूत होगा.
  • !! इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं. !!
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News