ज्योतिषी
आज का राशिफल 30 जून 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें
Paliwalwaniमेष आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि स्वामी मंगल व चन्द्रमा गोचर शुभ है. दशम शनि व्यवसाय में नवीन उत्तरदायित्व दे सकता है. जॉब को लेकर तनाव रहेगा. रिश्तों में विवाद की संभावना है. सुखद यात्रा के संयोग हैं. लाल व सफेद रंग शुभ है.
वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि आज का दिन धार्मिक यात्रा के लिए समय का है. धन का आगमन हो सकता है. जॉब में नवीन अवसर की तरफ अग्रसर होंगे. हरा व नारंगी रंग शुभ है. चन्द्रमा व मंगल के बीज मंत्र का जप करें.
मिथुन आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि आज के दिन व्यवसाय परिवर्तन सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें. नए व्यवसाय की तरफ बढ़ सकते हैं. सफेद व आसमानी रंग शुभ है. राहु के द्रव्यों उड़द का दान करें.
कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि गुरु नवम व चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है जो कि आज 06:25 pm के बाद इसी भाव में सवा दो दिन रहेंगे. व्यावसायिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. हरा व आसमानी रंग शुभ है. कोई बकाया धन मिलेगा. हनुमान जी की उपासना करें. पिता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.
सिंह आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि इस राशि से एकादश गोचर कर रहा चन्द्रमा व्यवसाय में किसी नवीन अनुबंध से लाभ देगा. आज किसी भी धार्मिक योजना को टालना ठीक नहीं है.पीला व नारंगी रंग शुभ है. सुंदरकांड का पाठ करें. मूंग का दान करें.
कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि सूर्य नवम, चन्द्रमा दशम तथा गुरु सप्तम हैं. व्यवसाय में सफलता से प्रसन्नता होगी. गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. लाल व आसमानी रंग शुभ है. गाय को गुड़ व केला खिलाएं. मेष राशि के मित्रों से लाभ हो सकता है.
तुला आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि चन्द्रमा मिथुन व सूर्य भी उसी में है. जॉब को लेकर प्रोमोशन की बात संभव है. कनकधारास्तोत्र का पाठ करें. आज मेष व मिथुन मित्रों का सहयोग मिलेगा. सफेद व नारंगी रंग शुभ है. धन के अपव्यय पर नियंत्रण रखें.
वृश्चिक आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि चन्द्रमा 06:35 pm के बाद सवा दो दिन के लिए भाग्यभाव में रहकर शुभ फल देंगे.आज का दिन मीडिया व मैनेजमेंट जॉब के लिए सफलता का है. मेष व मकर राशि के मित्र आपके लिए आज हेल्पफुल हैं. लाल व हरा रंग शुभ है. उड़द का दान करें.
धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि आज सूर्य व चन्द्रमा इसी राशि से सप्तम है. जॉब व व्यवसाय को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. व्यवसाय में नवीन अनुबंध से उन्नति के संकेत हैं. बैंगनी व आसमानी रंग शुभ है. उड़द का दान करें.
मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि सूर्य व चन्द्रमा खष्ठम भाव में रहेंगे. शनि इसी से द्वितीय हैं. हेल्थ के प्रति सावधान रहें. व्यवसाय में प्रोग्रेस है. व्यवसाय में किसी निर्णय को लेकर असमंजस में रहेंगे. लाल व बैंगनी रंग शुभ है.
कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि गुरु द्वितीय व चन्द्रमा इस राशि से पँचम शिक्षा में लाभ का योग बना रहे हैं. व्यवसाय में नवीन कार्य आरंभ होंगे. मंगल आत्मबल में वृद्धि करेंगे. बैंगनी व लाल रंग शुभ है. भगवान विष्णु जी की उपासना करें. अन्न दान करना श्रेयष्कर है.
मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि 6:35 pm के बाद सवा दो दिन चन्द्रमा पँचम बहुत ही मंगलकारी है. शुक्र बिजनेस में उन्नति होगी. चन्द्रमा आज इसी राशि से दशम भाव में है. इससे कर्म भाव में शुभता बढ़ती है. आफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे. पीला व सफेद रंग शुभ है.
ये खबर भी पढ़े :
- महंगाई को लेकर आरबीआई गवर्नर ने जताई चिंता
-
ESIC योजना लागू होगी : देशभर में इन जगहों पर खुलेंगे 23 नए अस्पताल और 62 डिस्पेंसरियां
-
भारत में राशन कार्ड 'पोर्टेबिलिटी' लागू, सबसे अंत में जुड़ा यह राज्य : मिलेगी ये सुविधाएं
-
Anupama Latest Episode : किंजल की चीख सुनते ही भर आईं दर्शकों की आंखें
-
राम मंदिर में एक साथ बैठ सकेंगे 25 हजार भक्त : 32 सौ करोड़ की धनराशि राम भक्तों ने समर्पित की
-
शादी की चाहत में 70 साल की उम्र में गंवाए 1.80 करोड़ रुपए
-
शनिदेव 29 जुलाई से चलेंगे उल्टी चाल : इन 4 राशि वालों का बदलेगा भाग्य
-
RBI : कर्ज वसूली के लिए ग्राहक को परेशान नहीं कर सकेंगे बैंक एजेंट...!
-
WhatsApp पर आया कमाल का फीचर : लंबे समय से था इंतजार...
-
IRCTC की नई सेवा : टिकट कैंसल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड और मिनटों में टिकट होगी बुक
-
दांत के दर्द के बारें चर्चा : इन घरेलू उपायों से जल्द मिलेगा आराम
-
OMG! लिपस्टिक का पौधा खोजा गया, 100 साल बाद हुआ ऐसा...
-
Nutritious food : 71 फीसदी भारतीय पौष्टिक आहार का खर्च वहन करने में सक्षम नहीं : रिपोर्ट में खुलासा
-
होम लोन 20 साल की बजाय 10 साल में ऐसे चुकाएं...