ज्योतिषी
आज का राशिफल 26 जनवरी 2023 : गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं... मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान, पढ़ें
Paliwalwaniगणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं...
इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.
paliwalwani.com
मेष आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आपका आज का दिन अनुकूलता से भरा रहेगा. जीवनसाथी के साथ आप निकटता के क्षण का आनंद उठा सकेंगे. दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी. किसी नए व्यक्ति की ओर से आकर्षण अनुभव करेंगे. सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में आपकी मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भागीदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. उत्तम भोजन और वस्त्र आभूषण तथा वाहन की प्राप्ति होगी.
वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज आपको हर काम संभलकर करना चाहिए. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. स्वास्थ्य बिगड़ने से आकस्मिक खर्च आ सकता है. परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. नियम विरुद्ध कोई काम आज ना करें. ईश्वर-स्मरण तथा आध्यात्मिकता आपको शांति प्रदान करेगी.
मिथुन आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन ऑफिस को लेकर कुछ प्लानिंग करनी होगी और अगले हफ्ते के लिए अपनी कार्य कि योजनाओं को बनाना चाहिए. यह सारी प्लानिंग को लिखित रूप में कहीं डायरी में या मोबाइल पर नोट अवश्य कर लें, और महत्वपूर्ण रिमाइंडर भी लगाने चाहिए. हेल्थ में अपनी आंखों का ध्यान रखना चाहिए यदि घर परिवार में स्थिति थोड़ी सी तनावपूर्ण रहेगी छोटी-छोटी बातों को लेकर पारिवारिक सदस्यों में आपसी मनमुटाव आपको परेशान कर सकता है.
कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने का विचार है या कुछ नया करने की जा रहें हैं तो उस विषय पर चिंतन और प्लानिंग की जा सकती है. जो लोग व्यापार बदलना चाहते हैं या नौकरी से व्यापार में शिफ्ट होना चाहते हैं किसी भी तरीके से बदलाव के लिए आज उसकी योजना बनाना ठीक रहेगा. सेहत को लेकर कुछ शारीरिक श्रम करने की स्थिति बने तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए. विद्यार्थियों को अत्यधिक पढ़ाई का तनाव लेने से बचना होगा. घर के बुजुर्ग के साथ कुछ समय बैठना चाहिए और ज्ञान की बातें अनुभव लेने का प्रयास करना उत्तम रहेगा, ऐसा करना भविष्य में आपके लिए बहुत लाभकारी रहेगा.
सिंह आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन सारा चिंतन स्वयं के ऊपर होना चाहिए खुद को अपडेट करते हुए नई ऊर्जा से भरना होगा. शारीरिक और मानसिक दोनों ही क्षेत्र में उन्नति करने के लिए आज का दिन उपयुक्त है. स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी होगी. घर का वातावरण सामान्य रहेगा पिता के साथ कुछ वैचारिक मतभेद होने की आशंका है यदि ऐसी स्थिति बनती है तो अति विनम्रता के साथ पिता का सम्मान करते रहना है.
कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन भविष्य को लेकर निवेश का प्लान बनाना सर्वोत्तम रहेगा. अनावश्यक रूप से खरीदारी करने से बचना चाहिए. यदि किसी से नाराज चल रहें हैं तो आज सुलाह कर लेनी चाहिए बात को अधिक खींचना संबंधों को कमजोर कर सकता है. ऑफिस का भी कार्यभार आपके कंधों पर आ सकता है. व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावनाएं बनी हुई हैं. सेहत में मुंह से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं जिन लोगों को टांसिन कि समस्या है उनको ठंड़ी चीजों का परहेज करना होगा.
तुला आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपको अपनी वाणी में कुछ आध्यात्मिकता रखनी चाहिए आज समय निकालकर कुछ धार्मिक पुस्तक को पढ़ना चाहिए. शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वालों को आज लाभ मिलने की संभावना है वहीं व्यापारियों के लिए स्थितियां सामान्य रहने वाली है. सेहत को लेकर स्थिति अच्छी रहेगी प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी आज आप मन मुताबिक भोजन कर सकते हैं छोटे भाई बहनों का विशेष ध्यान रखना चाहिए यदि वह किसी प्रकार की समस्या व चिंता में हो तो उनके संकट को दूर करने में आपकी मदद अनिवार्य है.
वृश्चिक आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपका कोई शत्रु स्वतः ही आपसे दूर जा सकता है यदि ऑफिस में कोई व्यक्ति आप से विरोध रखता है तो इस बात की भी संभावनाएं बन रही हैं कि उसके ट्रांसफर की सूचना प्राप्त हो. जो लोग कारोबार कर रहे हैं उनके लिए भी उनके प्रतिद्वंदी से मुक्ति मिल सकती है. स्वास्थ्य को लेकर आज कोई भी अशुद्ध चीज नहीं खानी है साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि आज डिहाइड्रेशन जैसी समस्या आपको परेशान कर सकती है.
धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए लोगों के लिए महत्वपूर्ण संभावनाएं दिख रही है.ऑफिस की महिला मित्र का सहयोग प्राप्त होगा. जो लोग कारोबार करते हैं उनका मन काम में कम लगेगा. स्वास्थ्य को लेकर जल से संबंधित रोगों से अलर्ट रहना चाहिए यानी ठंड से बचाकर चलना है. साथ ही जो लोग तैराकी करते हैं उनको आज इससे दूर रहना होगा. सामाजिक क्षेत्र कि बात करें तो सम्मान में वृद्धि होगी किसी नए व्यक्ति से मुलाकात होगी और सामाजिक दायरे को बढ़ाने में सहायक होगें. इस राशि के बच्चों को आज चोर चपेट से बच के रहना चाहिए.
मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन पुरुषों को अपने जीवनसाथी(पत्नी) को प्रसन्न करने का समय है यदि काफी समय से पत्नी कुछ डिमांड कर रही है तो आज उसको पूरा करना चाहिए. वहीं महिलाओं को भी छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोधित होने से बचना होगा. अविवाहित लोगों के लिए आज मित्र मंडली के साथ समय व्यतीत करने का दिन है. जो कर्मचारी कस्टमर डीलिंग करते हैं उनको आज काम का लोड अधिक रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर बस एक बात का ध्यान रखना है की यदि कोई नशा करते हैं तो उस पर बहुत संतुलन बनाकर रखें.
कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन शारीरिक रूप से तो अवकाश है लेकिन मानसिक रूप से आप कैरियर को लेकर कुछ न कुछ प्लान करेंगे, क्योंकि ग्रहों की स्थिति लगातार आपको प्रोफेशनल बना रही है. धन के मामले में थोड़ा सजग रहने की जरूरत है क्योंकि आज अनावश्यक खर्चा हो सकता है. अनावश्यक रूप से खरीदारी करने से भी बचना चाहिए. बच्चों की पढ़ाई को लेकर वर्तमान में चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य को लेकर वायु प्रदूषण के प्रति अलर्ट रहना होगा.
मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज आप धार्मिक काम और पूजा-पाठ में व्यस्त रहेंगे. मंदिर या किसी धार्मिक आयोजन में जाने का प्रसंग बन सकता है. परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. आज आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. मन भी चिंता रहित होगा. आकस्मिक धन लाभ होने की संभावना है. भाग्य आपका साथ देगा.