ज्योतिषी
आज का राशिफल 16 जून 2022 : रोजगार में आप तरक्की करेंगे, स्वास्थ मध्यम रहेगा
Paliwalwaniहम आपको 16 जून 2022 का राशिफल बता रहे हैं। राशिफल का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है। राशिफल के जरिए भविष्य में होने वाली घटनाओं का आभास होता है। राशिफल का निर्माण ग्रह गोचर और नक्षत्र की चाल के आधार पर किया जाता है। हर दिन ग्रहों की स्थिति हमारे भविष्य को प्रभावित करती हैं। इस राशिफल में आपको नौकरी, व्यापार, स्वास्थ्य शिक्षा और वैवाहिक व प्रेम जीवन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा तो पढ़िए
16 जून 2022 दैनिक राशिफल
मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :
आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपके व्यवसाय में शुभता बनी रहेगी. आपको प्रेम एवं संतान का पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपका स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित रहेगा. क्या न करें- आज गृह कलह की शुरुआत ना करें. आप किसी भी प्रकार से संकट में ना पड़ें. व्यवसाय में आज पार्टनर के साथ वाणी संयमित रखें. आज भाग्य आपका साथ नहीं देगा. काम में सफलता भी शीघ्र नहीं मिलेगी, लेकिन दोपहर के बाद स्थिति में सुधार होगा.
यह भी पढ़े : 8GB RAM वाले Oppo K10 5G की पहली सेल आज से शुरू, मिलेगा 1500 रुपये का डिस्काउंट
वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :
आज आपके लिए जोखिम भरा दिन रहेगा. चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. क्या न करें- आज नए संबंधों की शुरुआत ना करें. गृहस्थजीवन में भी आनंद बना रहेगा. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. पदोन्नति होने की भी संभावना है. योजनानुसार काम करने से आर्थिक लाभ भी मिलेगा.
मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :
आज के दिन जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. व्यापार की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज जुबान को अनियंत्रित ना होने दें. अपने मित्रों और प्रियजनों के खातिर आप कुछ ज्यादा ही चिंतित हो जाते हैं। अपने काम को छोड़कर भी आप दूसरों के साथ उनके फालतू समय में शरीक होकर अपना कीमती वक्त बरबाद कर लेते हैं। आज के दिन भी आपको अपने बारे में ज्यादा सोचना है। कामकाज की स्थिति अनुकूल हो रही है।
कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :
आज आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. स्वास्थ मध्यम रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. व्यापार के लिए शुभ दिन रहेगा. क्या न करें- आज मानसिक चंचलता को खुद पर हावी न होने दें. आपको अपने कार्यक्षेत्र में हमेशा ही दूसरों के भरोसे नहीं रहना चाहिए। कभी-कभी अपनी शर्तों पर काम करने की कोशिश करनी चाहिए। हो सकता है सही समय पर काम की शुरुआत करने से आपकी व्यग्रता और तनाव अपने आप ही घट जाएं।
सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :
विद्यार्थियों के लिए आज शुभ दिन रहेगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापार अच्छा रहेगा. क्या न करें- आज मान सम्मान से समझौता ना करें. आज कुछ भावनात्मक और दिल से जुड़े हुए प्रसंग सामने आएंगे। आपकी करूणा और उदारता कहीं-कहीं पर आपके लिए ही भारी पड़ जाती है। यदि यह किसी प्रकार की न्याय नीति का मामला हो या कानूनी दायरे में कुछ कर दिखाने की इच्छा हो आपके पास एक ठोस युक्ति भरा प्लान तैयार रहना चाहिए।
कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :
भूमि भवन वाहन की खरीदारी आज संभव है. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज किसी भी तरह का कोई व्यापारिक जोखिम ना लें. काफी समय के बाद आज कुछ अच्छी खबर आपको मिलेगी. कोई जरूरी काम बन जाने से लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी और आगे का समय अच्छा कटने का उत्साह रहेगा. इसके बाद यह भी एक अच्छा सौभाग्य होगा कि कहीं पर आपका रुका हुआ धन भी शाम तक हाथ में आ जाएगा.
तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :
आज आपके द्वारा किया गया पराक्रम रंग लाएगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. प्रेम एवं संतान का साथ होगा. व्यापार के लिए शुभ दिन रहेगा. क्या न करें- आज भावुकता में आकर कोई निर्णय ना लें. आज आप कई प्रकार की उलझनों में ग्रस्त रहेंगे. एक ओर अपने प्रेमी या प्रियजन के लिए कोई वस्तु या उपहार खरीदने की जल्दबाजी रहेगी. दूसरी ओर आपके कार्यक्षेत्र में भी काम का दबाव ज्यादा रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :
आर्थिक स्थिति आज सुदृढ़ होगी. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रेम एवं संतान का पूरा साथ होगा. क्या न करें- आज किसी तरह का निवेश ना करें. आज आप कुछ ज्यादा ही भावुक रहेंगे. शारीरिक स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है. आज नए काम शुरू ना करें. वाणी में संयम बरतें. खान-पान में ध्यान रखें. व्यवसाय के क्षेत्र में विघ्न आ सकता है. अधिकारी के साथ वाद-विवाद को टालें और उनके कहें अनुसार आज काम करें.
यह भी पढ़े : आप भी अपनी हथेली चेक कर लीजिए : निवेश से पैसा कमाते नहीं बल्कि गंवाते हैं ऐसे लोग!
धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :
आज के दिन सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. भौतिक सुख-सम्पदा में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य एवं व्यापार अच्छा है. प्रेम का साथ होगा. क्या न करें-आज संतान की सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें. खर्च में वृद्धि होगी. विरोधियों के साथ चर्चा उग्र हो सकती है. काम में सफलता मिलने में विलंब हो सकता है, धैर्य से काम करें. अनैतिक तथा नेगेटिव काम से आज दूर रहें. प्रभु की भक्ति और ध्यान से मन को शांति मिलेगी.
मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :
सिर दर्द और नेत्र पीड़ा से आज आप परेशान रहेंगे. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापार भी रुक-रुक कर चलेगा. क्या न करें- आज क्रोध पर से अपना नियंत्रित ना खोएं. आज आप मौज-मस्ती में व्यस्त रहने वाले हैं. मनोरंजक प्रवृत्ति में खोए रहेंगे. दोस्तों के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. अच्छे खान-पान और अच्छे वस्त्र खरीदने में आपकी रुचि रहेगी. दोपहर के बाद आप कुछ अधिक ही इमोशनल बने रहेंगे. इससे मन की व्यथा और बढ़ सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :
आज आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. यात्रा में लाभ होगा. स्वास्थ्य एवं प्रेम की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज भाग्य पर ज्यादा भरोसा ना करें. अपनी मंजिल पर पहुंचकर भी आप अपने आपको बहुत पीछे महसूस करते हैं. पूरा फासला तय करने में अभी एक सांस की दौड़ और लगानी है. ऐसे में अगर आपके हौंसले पस्त हो जाएंगे तो आपकी जीत कैसे होगी. कारोबार में किसी की सलाह आपके काम आ सकती है. दिन मिलाजुला रहेगा.
मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :
कोर्ट कचहरी के मामलों में आज विजय मिलने की सम्भावना है. व्यवसायिक लाभ होगा. पैतृक सम्पत्ति में इजाफा होगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. क्या न करें- आज मानसिक दबाव में कोई निर्णय ना लें. किसी काम के बिगड़ने से होने पर आपको खीज या प्रतिक्रिया नहीं होती बल्कि आप उल्टा शांत और गम्भीर नजर आते हैं. हो सकता है कि यह असर आपके ग्रहों के संचार बदलाव से हो रहा है या फिर कोई शुभ ग्रह आपको प्रेरित कर रहा हो.
जन्मदिन की शुभकामनाएं
मीन राशि का बृहस्पति और कुंभ का शनि आपके मूल अंक के स्वामी बन रहे हैं। इस वर्ष शक्तिशाली जीव साक्षिणी देहधारी प्रधान ग्रह मुंथा आपके वर्ष भर की संचाल ग्रह बनी हैं। इस ग्रह योग के चलते आपको आगामी वर्ष उत्तम प्रभाव देने वाला सिद्ध होगा। जून महीने के शेष दिनों तक कामकाज का अच्छा सिलसिला शुरू हो जाएगा। संभव इस वर्ष जुलाई से लेकर अगस्त महीने के आखिर तक आपका स्वास्थ्य कुछ नरम रहे। ऐसे में आपको नियमित जांच करानी पड़ेगी और खानपान पर भी ध्यान दें। यह समय सितंबर के अंत तक खत्म होगा। अक्टूबर और नवंबर महीने के अंत तक जहां आप यथेष्ठ लाभ से लाभान्वित होंगे, वहीं वाहन या आवास-सुख में भी पुनः वृद्धि होगी। दिसंबर से लेकर जनवरी 2023 माह के अंत तक आजीविका के क्षेत्र में पदोन्नति कारक ग्रह है। फरवरी और मार्च महीने की बात करें तो यह समय बहुत ही अनुकूल व्यतीत होगा, इसमें जोखिम उठाने से लाभ हो सकता है। अप्रैल से लेकर मई माह के आखिर तक महिलाओं के लिए दाम्पत्य जीवन में असन्तुष्टि कारक रहेगा। जून का महीना विद्यार्थियों के लिए सामान्य परिश्रम से ही वांछित सफलता प्राप्त हो जाएगी। -आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा
पंचांग (16 जून 2022 बृहस्पतिवार)
राष्ट्रीय मिति ज्येष्ठ 26, शक संवत 1944, आषाढ़ कृष्णा, द्वितीया, बृहस्पतिवार, विक्रम संवत 2079। सौर आषाढ़ मास प्रविष्टे 02, जिल्काद 15, हिजरी 1443 (मुस्लिम), तद अनुसार अंग्रेजी तारीख 16 जून सन 2022 ई.। सूर्य उत्तरायण उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु। राहुकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। द्वितीया तिथि प्रातः 09 बजकर 46 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ, पूर्वाषाढ़ नक्षत्र मध्याह्न 12 बजकर 37 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ़ नक्षत्र का आरंभ, ब्रह्म योग रात्रि 09 बजकर 08 मिनट तक उपरांत ऐन्द्र योग का आरंभ, गर करण प्रातः 09 बजकर 46 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ। चन्द्रमा सायं 05 बजकर 55 मिनट तक धनु उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा।