ज्योतिषी
आज का राशिफल 16 फरवरी 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल जानें
Paliwalwani
मेष आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज सहयोगी आपसे परेशान रहेंगे. आपकी दखलअंदाज़ी के कारण आज उनका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. पैरों में दर्द रहेगा. हो सके तो पैदल चलने से बचें. शरीर को आराम देने की कोशिश करें.
वृषभ आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज हर परेशानी हल कर लेंगे. आजका सूर्य आपके भाग्य को जगाने के लिए उदय हुआ है. आज भाग्य आजमा लें. सारी दिक्कतें दूर होंगी. आमदनी के नये रास्ते खुलेंगे. यात्रा में सावधानी बरतने की जरूरत है. आज शीशा देखकर ही घर से बाहर निकलें.
मिथुन आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज आपका दिन भागदौड़ भरा रहेगा. मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. फल कम मिलेगा. आज कोई अनहोनी घट सकती है. विचारों को शान्त रखने का प्रयास करें. यात्रा करते वक्त सावधानी बरतें.
कर्क आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज सीधी चाल उल्टी पड़ सकती है. सफलता चाहते हैं, तो आज पहले से ही संभल कर कदम उठाएं. किसी का बुरा न करें न सोचे. वाहन सुख प्राप्त होने के योग हैं. किसी दोस्त के कारण या बाहरी व्यक्ति के कारण परेशानियों से निजात मिलेगी. आपके भाग्य में आज नया वाहन खरीदने के योग भी बन रहे हैं.
सिंह आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज क्रोध और ज़िद हानि करायेंगे. अच्छे दोस्त भी आज दुश्मन बन सकते हैं. अपने गुस्से पर काबू करना सीखें. आज अचानक पैसा आ सकता है. आपकी हवाई उड़ान आज आपको पटखनी दे सकती हैं. सोच-समझकर ही पैसे का उपयोग करें.
कन्या आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आज घर और ऑफिस में अच्छा वातावरण मिलने के कारण आप खुश होंगे. नौकरीपेशा लोग उच्च पद प्राप्त करेंगे. निर्णय सावधानी और विवेक से लें.
तुला आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज मान-सम्मान बढ़ेगा. आपके सद्गुण आज आपको पुरस्कार दिला सकते हैं. आज आपके व्यक्तित्व में चार चांद लग सकते हैं. आज धन लाभ अवश्य होगा. परन्तु आपकी सफलता से आपके शत्रु जल सकते है, आज आपको सावधान रहने की सख्त जरूरत है.
वृश्चिक आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज कोई धोखा दे सकता है. आज बाहर वालों को तो छोड़िए. कोई खासमखास भी आपको चूना लगा सकता है. उत्तर दिशा की यात्रा न करें. हो सके तो यात्रा को टालने का प्रयास करें. गुड़युक्त मूंगफली खाकर ही घर से बाहर निकलें.
धनु आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज आपकी हिम्मत टूट सकती है. मेहनत में लगे रहेंगे तो बन्द दरवाजे भी आज खुल जाएंगे. खांसी और कफ से परेशान रहेंगे. आत्मविश्वास के लिए योग एवं ध्यान की आवश्यकता रहेगी. आज सेहत पर विशेष ध्यान दें.
मकर आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज खर्चें बढ़ सकते हैं. जीवनसाथी या बच्चों के भविष्य को लेकर पैसों की जरूरत पड़ सकती है. आपके पुराने दोस्त आज आपकी मदद कर सकते हैं. पढ़ाई में मन लगेगा. कॉम्पीटिशन में सक्सेस प्राप्त होगी. करियर को लेकर भविष्य उज्जवल रहेगा.
कुंभ आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज गर्म स्वभाव से काम बिगड़ सकते हैं. अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं. तभी सारे काम पूरे कर पाएंगे. जीवनसाथी का साथ शुभ रहेगा. आज हर काम में अपने जीवनसाथी की सलाह लें. आज वो ही आपकी नय्या पार कराएंगे.
मीन आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज किस्मत आपके साथ है, लेकिन फिर भी आपके नेम और फेम को कलंक लग सकता है. आज आपको प्रेक्टिकल ऍप्रोच रखने की आवश्यकता है. रक्त सम्बन्धी रोग परेशान करेंगे. परिवार में पिता के लिए भी समय भारी चल रहा है. अपने और अपने परिवार का आज विशेष ध्यान रखें.





