ज्योतिषी

हफ्ते 6 राशियों के खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, इन 2 राशिवालों का बनेगा राजयोग

Paliwalwani
हफ्ते 6 राशियों के खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, इन 2 राशिवालों का बनेगा राजयोग
हफ्ते 6 राशियों के खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, इन 2 राशिवालों का बनेगा राजयोग

 इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 10 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

इस सप्‍ताह आय बराबर बनी रहेगी एवं जीवन सुचारू रूप से व्यतीत होगा। किसी भी प्रकार के विवाद तथा तर्क-वितर्क की स्थिति से दूर रहें। अच्छा होगा कि आप अपने ही विचारों को सुने। किसी भी व्यक्ति को अपने ऊपर उसके विचार थोपने ना दें। फैशन से जुड़ा काम करने वाले लोगों के लिए समय बहुत ही भाग्यशाली रहने के आसार हैं। आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है।

प्यार के विषय में : पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य बना रहेगा। प्रेम रोमांस में खुशनुमा समय व्यतीत होगा।

करियर के विषय में : इच्छित परिणाम मिलने के बाद विद्यार्थी प्रसन्न होंगे।

हेल्थ के विषय में : अनियमित दिनचर्या और मौसम के कारण आपकी सेहत कमजोर हो सकती है।

धमाकेदार शेयर : एक ही साल में इस शेयर ने दिया 15,600 फीसदी रिटर्न, सिर्फ एक साल में 1 लाख के बना दिये 16 लाख !

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

इस सप्ताह चुपचाप लोगों के कामकाज पर नजर रखें। छोटे व्यापारियों को विवादित मुद्दों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। बेवजह के झंझटों में पड़ने से बचें अन्यथा आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि आप का लंबे वक्‍त से किसी से विवाद चल रहा है तो आपको उससे इस सप्‍ताह मुक्ति मिल जाएगी। भाइयों के साथ मेलजोल से आपको लाभ होगा। मित्रों और स्वजनों से भेंट होगी।

प्यार के विषय में : इस सप्ताह आपके प्रेमी के साथ निकटता बढ़ेगी।

करियर के विषय में : बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी।

हेल्थ के विषय में : सेहत का ध्यान रखें। बदहजमी हो सकती है।

Stock Market: अनलॉक न्यूज़ के बाद मजबूती के साथ शेयर मार्केट की ओपनिंग, सेंसेक्स 52030 के लेवल पर खुला, निफ्टी भी मजबूत

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

इस सप्ताह आप दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति मजबूत होगी। यथार्थवादी रवैया अपनाएँ और जो आपकी ओर मदद का हाथ बढ़ाएँ, उनसे किसी चमत्कारकी उम्मीद न करें। धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी।

प्यार के विषय में : प्रेमी जोड़े के लिए यह सप्ताह बहुत लाभकारी है। आपको अपना सच्चा जीवनसाथी मिल सकता है।

करियर के विषय में : बिजनेस करने वाले लोगों को बड़ा फायदा होने की संभावना है।

हेल्थ के विषय में : अपनी दिनचर्या में सुधार लाना बहुत जरूरी है। आपकी लापरवाही ही आपके स्वास्थ संबंधी चिंता का कारण है।

धमाकेदार शेयर : 1 रूपये वाला स्टॉक पहुंचा 194 रुपये पर, दिया 19900% का रिटर्न, 1 लाख बन गए 2 करोड़

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

कर्क राशि वालों को घर-परिवार की खुशियों को बनाये रखने के लिए अपनी सोच बेहतर करनी होगी। यदि अच्छी तरह सोच समझकर आप अपने आर्थिक फैसले लेते रहेंगे तो जल्द ही आपको सारी आर्थिक समस्याओं से आपको छुटकारा मिल जाएगा। अपनी प्रबल इच्छाशक्ति व आत्मविश्वास के सहारे आप कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देने में समर्थ रहेंगे। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

प्यार के विषय में : पार्टनर के साथ बाहर जाकर बिताने के लिए अच्छा समय है।

करियर के विषय में : प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, मीडिया आदि से जुड़े लोग सफलता हासिल करेंगे।

हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Stock Market : सिर्फ 1 लाख के 9 महीने में बनाए 67.5 लाख रुपये, जिसने भी इसमें किया निवेश वह बन गया मालामाल

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

इस सप्ताह ऑफिस में सब लोग आपके काम करने के तरीके से खुश रहेंगे। आपको इस सप्‍ताह परिवार के साथ किसी मांगलिक उत्‍सव में हिस्‍सा लेने का मौका मिलेगा। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुरा कर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं। इस सप्ताह अटके हुए सभी कार्य पूरे होने के संकेत हैं। कड़ी मेहनत द्वारा सफलता हासिल करके आपको मानसिक सुकून मिलेगा।

प्यार के विषय में : कुछ लोगों का प्रेम प्रसंग आगे बढ़ सकता है। जीवनसाथी से प्यार मिलेगा।

करियर के विषय में : व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा।

हेल्थ के विषय में : सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे।

Multibagger Stock : एक साल में 1 लाख के बन गए 25 लाख रुपये, ये मल्टीबैगर स्टॉक 36 रुपये से पहुंचा 940 रुपये पर

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

इस हफ्ते आपके लिए धन प्राप्ति के नए मार्ग खुलेंगे। जिन्होंने नया व्यापार प्रारम्भ किया है, उनको थोड़ी सतर्कता बरतनी चाहिए। परिवार की ओर से आपको पूरा सर्मथन मिल सकता है। निवेश से फायदा होने की पूरी संभावना है। युवा वर्ग सामूहिक आयोजनों में भाग लेकर लक्ष्य तक पहुंचने का रास्ता बनाएं और परिश्रम में लग जाएं। कामकाज में एकाग्रता रखें।

प्यार के विषय में : वैवाहिक जीवन में साथी का सहयोग मिलेगा।

करियर के विषय में : आपको जल्दी किसी सरकारी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।

हेल्थ के विषय में : आपको अपनी सेहत के प्रति ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, खास तौर पर रक्तचाप के मरीजों को।

Stock Market : सिर्फ 5000 के बन गए 1 करोड, जिसने भी किया था इस बैंक मे निवेश आज बन गया हे मालामाल!

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

इस सप्‍ताह संतान की ओर से सुख प्राप्त होगा। किसी धार्मिक कार्य में आप व्‍यस्‍त रहेंगे। नौकरीपेशा जातकों को उनके अधिकारी अधिक परेशान कर सकते हैं। आपके कुछ नए सपंर्क भी बनेंगे, जो आपको लाभ पहुंचा सकते हैं। प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए आज का सप्ताह फायदेमंद रहेगा। आपको कोई नया कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा। समाजिक कार्यों में योगदान देने से मान सम्मान में बढोतरी होगी।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी की भावनाओं का ध्यान रखें। कहीं घूमने जाने का मन हो तो जरूर जाएं।

करियर के विषय में : नौकरी में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए गलत रास्ते का चुनाव ना करें।

हेल्थ के विषय में : सेहत के लिहाज से यह सप्‍ताह आपके लिए अच्‍छा रहेगा।

Stock Market News: इस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों की वेल्थ को किया दोगुना

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

इस सप्ताह आप खुद को भावनात्मक रूप से बेहद मजबूत महसूस करेंगे। जिससे आपके रिश्ते में भी मजबूती आयेगी। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर प्रशंसा प्राप्त होगी एवं अधिकारियों का भरपूर साथ मिलेगा। अपने मनपसंद कामों को करने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके दिमाग में कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति के रास्ते खोल देगा।

प्यार के विषय में : इस सप्ताह पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे।

करियर के विषय में : पैसों का लाभ सीमित ही रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि प्राप्त होगी।

हेल्थ के विषय में : मानसिक स्थिति कुछ विचलित रहेगी। मेडिटेशन और ध्यान इसका उत्तम इलाज है।

Multibagger Stock : इस शेयर ने बना दिए 1 लाख के 29 लाख

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल है। भाईयों के बीच में प्रेम बढ़ेगा। आप अपना ज्यादा समय अपने परिवार के साथ गुजारेंगे। आपके अपनों का साथ आपको बहुत खुशी देगा। इस सप्‍ताह आपको हर काम में सफलता प्राप्‍त होगी, जिससे आय में वृद्धि होगी। साझेदारी में किए गए व्यवसाय में वृद्धि होगी। आपको वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें लंबे समय से तलाश थी।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी से किसी बात पर आप नाराज रह सकते हैं।

करियर के विषय में : दवाइयों का कारोबार करने वाले जातकों का अच्छा आर्थिक फायदा हो सकता है।

हेल्थ के विषय में : कोई पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है, सावधान रहें।

STOCK MARKET : दो महीने में 213% चढ़ चुका है यह शेयर, पिछले एक साल में यह स्टॉक 2,054 फीसदी चढ़ चुका है!

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

इस सप्ताह आपके जीवन की सारी कठिनाइयां दूर होने वाली है। आपकी आय इस सप्‍ताह ठीक बनी रहेगी। आपको काम के सिलसिले में नई जगहों पर जाने का मौका प्राप्त होगा। आप अपने प्रियजनों को दिखाएं कि आप भी उन्हें कितना प्यार करते हैं, उनके साथ का पूरा मजा लें। आने वाला समय आपके लिए बहुत ही कारगर सिद्ध होने वाला है।

प्यार के विषय में : विवाहित जोड़े जीवनसाथी के लिए समय निकालें और इस रोमांटिक मूड का आनंद लें।

करियर के विषय में : नौकरीपेशा लोगों को इस सप्‍ताह अपने लक्ष्यों की प्राप्ति होगी।

हेल्थ के विषय में : मिर्च-मसाले से बने भोजन का सेवन करने पर पेट में जलन हो सकती है।

Top Trending Share : पिछले तीन महीनो में 46% उछल चुका है यह शेयर, अभी निवेश करेंगे तो होगा जमकर फायदा

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

इस सप्‍ताह आपको भाग्य का साथ मिलेगा एवं योजनाएं सफल होंगी। आपके माता-पिता सहायक होंगे और कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में आपका समर्थन करेंगे। कार्यस्थल पर वातावरण खुशनुमा रहेगा। करियर में तरक्की सुनिश्चित होगी। लाभ प्राप्ति की दिशा में कई योजनाएं बनेंगी। लेकिन इस समय किसी को भी पैसा उधार बिल्कुल ना दें।

प्यार के विषय में : प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन, दोनों में तनाव रह सकता है।

करियर के विषय में : रोजगार के क्षेत्र में उन्नति का मार्ग खुलेगा। कोई नई सफलता प्राप्त होगी।

हेल्थ के विषय में : पेट में जलन एवं कब्ज की परेशानी हो सकती है।

शेयर बाजार में आई शानदार तेजी, सेंसेक्स 651 अंक उछला, निफ्टी 18 हजार के पार

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

इस हफ्ते निवेश करने संबंधी योजनाओं को स्थगित ही रखना ठीक है। कामकाज पर ध्यान की बजाय ज़्यादा सोशल मीडिया का उपयोग करना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। युवाओं को आजीविका के क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है। आप किसी काम को नए तरीके से करने की सोचेंगे। रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन सप्ताह है।

प्यार के विषय में : जो जातक प्रेम संबंधों में हैं, उनका साथी के साथ विवाद थमेगा।

करियर के विषय में : युवा वर्ग अपने करियर को लेकर कुछ चिंतित रह सकते हैं।

हेल्थ के विषय में : लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्या से आपको छुटकारा मिल सकता है।

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News