ज्योतिषी

कभी न रखें इस दिशा में भारी सामान : वरना करना पड़ सकता है आर्थिक परेशानियों का सामना

paliwalwani
कभी न रखें इस दिशा में भारी सामान : वरना करना पड़ सकता है आर्थिक परेशानियों का सामना
कभी न रखें इस दिशा में भारी सामान : वरना करना पड़ सकता है आर्थिक परेशानियों का सामना

आप जीवन में रही छोटी-मोटी परेशानियों से बच सकते हैं. कई बार बहुत मेहनत करने पर भी पैसे नहीं टिकते, ऐसा किसी वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है.

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए ऐसे कुछ उपायों के बारे में, जिन्हें करके आप जीवन में आ रही छोटी-मोटी परेशानियों से बच सकते हैं. कई बार बहुत मेहनत करने पर भी पैसे नहीं टिकते, ऐसा किसी वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा धन आगमन की दिशा होती है और अगर इस दिशा में भारी सामान रखा हो या इस जगह पर बहुत गंदगी रहती हो, तो आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. घर में धन आगमन की गति धीमी हो जाती है. ऐसे ही उत्तर-पूर्व दिशा में अगर हर समय अंधेरा रहता हो तो परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद बढ़ सकता है. इसलिए इस दिशा में हमेशा उजाला होना चाहिए. ऐसे ही दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में दरवाजा या तिजोरी रखना पैसों और आयु की हानि कराने वाला होता है.

घर में मूर्तियां रखते समय ध्यान रखें ये बातें

भगवान की पीठ का दिखना शुभ नहीं माना जाता. पूजा घर में कभी भी गणेश जी की दो से अधिक मूर्तियां या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. अन्यथा यह शुभ फलदायी नहीं होता. घर की दो अलग-अलग जगहों पर एक भगवान की दो तस्वीर हो सकती हैं. इसके अलावा भगवान की ऐसी मूर्ति या तस्वीर भी मंदिर में नहीं रखनी चाहिए, जो युद्ध की मुद्रा में हो, जिसमें भगवान का रौद्र रूप हो. हमेशा सौम्य, सुंदर और आशीर्वाद की मुद्रा वाली भगवान की मूर्तियां ही घर में लगाएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. खंडित मूर्तियों का तो तुरंत विसर्जन ही कर दें. 

                                              •┄┅══════┅┄•

● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News