ज्योतिषी

सपने में दांत गिरता दिखे तो संभल जाएं नहीं तो होगा बुरा असर!

paliwalwani
सपने में दांत गिरता दिखे तो संभल जाएं नहीं तो होगा बुरा असर!
सपने में दांत गिरता दिखे तो संभल जाएं नहीं तो होगा बुरा असर!

मान्यता है कि रात की गहरी नींद में आने वाले हमारे सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. इसके अलावा यह हमारी किसी दबी हुई इच्छा को भी सामने लाते हैं. बिल्कुल ब्रह्न मुहूर्त में देखा गया स्वप्न अपना फल जरूर देता है, ऐसी मान्यता है. आज के स्वप्न के विषय में बता रहे हैं आचार्य विक्रमादित्य. 

● सपने में चूहे ने काट खाया है

अगर आपने सपने में देखा है कि आपको चूहे ने काट लिया है तो निश्चिंत रहें. यह एक शुभ स्वप्न है. इसका अर्थ है कि आप किसी दुर्घटना के शिकार होने वाले थे और बच गए हैं. इसका यह भी अर्थ है कि दुर्घटना होने पर भी आप बच पाएंगे. दोनों ही तरह से यह शुभ स्वप्न है, लेकिन फिर भी आप सावधानी बरतते रहे हैं.

दुर्घटना होने पर बच जाने का गुमान न करें. सुरक्षित ही रहें. 

● सपने में दांत गिरना

अगर आपने सपने में दांत गिरते देखा है तो सतर्क हो जाइए. यह एक बुरा सपना साबित हो सकता है. इसका अर्थ है कि आपको वाकई कोई बड़ा नुकसान होने वाला है. धनहानि होने वाली है.

इससे आप परेशान होंगे. दरअसल दांत जड़ से जुड़े होते हैं, लेकिन वह सपने में जिस तरह से गिरते दिखाई देते हैं उसका अर्थ है कि बस इतनी ही तेजी से धन आपके पास से निकल जाएगा. 

● आसमान में तारे छूना

अगर आपने सपने में आसमान के तारों को छुआ है तो निश्चिंत हो जाए. यह सपना आपकी मेहनत सफल होने की ओर संकेत करता है. यह बताता है कि आपके जीवन में बड़ा बदलाव होने वाला है.

यह आपको निकट भविष्य में बड़ा सम्मान मिलने की ओर संकेत कर रहा है. समझ जाएं कि आपके परिश्रम की दिशा सही है और इसका सुखद फल आपको मिलने वाला है. 

● सपने में बुलबुल देखना

अगर आपने सपने में बुलबुल देखा है तो चिंता छोड़ दीजिए. यह एक शुभ स्वप्न है. सपने में बुलबुल कोई शुभ संकेत लेकर आ रही है. बुलबुल को देखना एक शुभ फलदायी स्वप्न होता है. इसका अर्थ है कि विद्वानों से मिलन होना. यानी आपकी जल्दी ही भेंट विद्वानों से होने वाली है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News