ज्योतिषी
आज का राशिफल : 5 नवंबर 2021 - परिवार में चल रही सभी समस्याएं दूर होंगी, सेहत कमजोर पड़ सकती है
Paliwalwaniमेष राशि : दैनिक राशिफल
आज का दिन आपको खुशी देने वाला होगा. परिवार वालों के प्रति सहानुभूति और प्रेम की भावना बढ़ेगी. माता से सुख मिलेगा और परिवार में ज्यादा समय लगाएंगे. आपके ऑफिस में आपको किसी काम से बाहर भेजा जा सकता है, जिसमें आपकी इच्छा नहीं होगी, फिर भी मन मार कर आपको यह काम करना पड़ सकता है. दोस्त आपका साथ देगे और उनके साथ आज की शाम बताएंगे, जिससे मन खुश हो जाएगा. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा और अधिक प्रयासों के बाद सफलता प्राप्त होगी. मेहनत करने से पीछे ना हटें.
वृषभ राशि : दैनिक राशिफल
आज तकदीर आपके साथ रहेगी. आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें. आज दूसरों से बात करते समय सही भाषा का प्रयोग करें. अगर आज पहले से ली हुई जमीन को बेचना चाह रहें है तो आपको इससे काफी फायदा हो सकता है. इस राशि के जो लोग सोशल नेटवर्किंग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बढ़िया है. विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है.
Gold Rates Today : औंधे मुँह धड़ाम हुआ सोना, उम्मीद से ज्यादा हुआ सस्ता, जाने आज का भाव
यह भी पढ़े : शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति के लिए दशहरा के दिन करें ये छोटा सा उपाय
यह भी पढ़े : 10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्केलक्ष्मी पूजा का शुभ महूर्त
मिथुन राशि : दैनिक राशिफल
पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. इनकम बढ़ाने के कुछ अच्छे मौके भी आपको मिल सकते हैं. जिनसे आप खुद भी हैरान हो सकते हैं. हाल ही में कुछ नए दोस्त मिल सकते हैं. आप अपनी पसंद या मनमर्जी के कामों के लिए उत्सुक होंगे. जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उससे आपको फायदा ही होगा. जो खास बात है उसे गंभीरता से ही लें. आज अपनी सोच पॉजिटिव रखें और काम करने के तरीके में बदलाव करें. सब ठीक हो जाएगा.
कर्क राशि : दैनिक राशिफल
आज आपके परिवार में चल रही सभी समस्याएं तो आज दूर होंगी ही साथ में आपके प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी. नई नौकरी की तलाश में या नौकरी बदलने की चाह रखने वालों को अपने इच्छित क्षेत्रों में अच्छे अवसर मिलेंगे. कुछ लोग आपको लगातार सपोर्ट करेंगे. आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. आपको किसी घरेलू सामान की खरीदारी करनी पड़ सकती है. आपके कुछ निजी मामले सुलझेंगे. करियर के मामले में सकारात्मक ऑफर मिलेंगे.
यह भी पढ़े : कुंडली के हिसाब से ही धारण करना चाहिए धातु : आइए जानते हैं
सिंह राशि : दैनिक राशिफल
आज किसी बात को लेकर चिंताग्रस्त रह सकते हैं और आपकी सेहत भी कमजोर पड़ सकती है. सर्दी खांसी की शिकायत आपको परेशान कर सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी होगी. आप किसी दूर की यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन दांपत्य जीवन में खुशियां मिलेंगी. जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा. इस राशि के लोगों को प्रेम जीवन में निराशा का सामना करना पड़ सकता है. संपत्ति से संबंधित मामलों में आज का दिन फायदेमंद रहेगा.
कन्या राशि : दैनिक राशिफल
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आज लोग आपके प्रति आकर्षित होगें , कुछ नए लोगो से दोस्ती भी होगी. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को आज रोजगार के नए अवसर मिलेंगे | इस राशि के बुक सैलरों के लिए आज का दिन मुनाफा लेकर आयेगा. उम्मीद से ज्यादा धन लाभ होगा. आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. तेज वाहन चलाने से बचें. आज किसी अच्छे डाक्टर से सलाह लें , स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
यह भी पढ़े : कुंडली के हिसाब से ही धारण करना चाहिए धातु : आइए जानते हैं
तुला राशि : दैनिक राशिफल
आपके काम रुकेंगे नहीं. कोई काम एक बार जब शुरू हो जाएगा, तो आपके संकोच भी दूर हो जाएंगे. कुछ लोग आपसे ज्यादा ही अपेक्षाएं रख सकते हैं. दूसरों की जरूरतों को पूरा करने पर आपको ध्यान देना होगा. आज सामने आने वाले अवसरों पर निगाह रखें. इससे आपकी पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है. तुला राशि वाले लोगों के लिए समय अच्छा है. साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है. समय से काम भी पूरे हो जाएंगे.
वृश्चिक राशि : दैनिक राशिफल
भाई-बहन का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि हो सकती है. पारिवारिक जीवन आनंदमय रहेगा और आप दोस्तों और परिवार के साथ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे. कुछ जातकों के लिए नवीन प्रेम संबंध नई आशाओं को जन्म देगा. किसी से एकतरफा प्यार करना आपको तकलीफ दे रहा है राह अलग करने का विचार कर सकते हैं. नौकरी या किए गए किसी निवेश के बारे में कोई गंभीर फैसला आज हो सकता है. कार्यप्रणाली में सुधार होगा.
यह भी पढ़े : कुंडली के हिसाब से ही धारण करना चाहिए धातु : आइए जानते हैं
धनु राशि : दैनिक राशिफल
आज चिंताएं आपके दिमाग में घर कर सकती हैं और आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा तथा स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है. जल संबंधित परेशानी आपको कष्ट देंगी. पीने का पानी स्वच्छ हो, तो बेहतर रहेगा, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं. अनचाही यात्रा पर जाने से खर्चे बढ़ेंगे. विरोधी प्रबल होंगे. हालांकि आपको आपके ऑफिस में बेहतर नतीजे मिलेंगे और आपके सहकर्मी भी आपके सहयोगी बनेंगे. प्रेम जीवन में दिनमान कमजोर रहेगा. शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन कुछ नीरस लग सकता है.
मकर राशि : दैनिक राशिफल
आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहने वाला है. आज आपका मन अशान्त रहेगा | धर्म के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी. आज आप किसी करीबी की मदद ले सकते है. आज आप मन को शांत रखकर विवादों को हल करने की कोशिश करें तो व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है. दैनिक कार्यों में भी सफलता के आसार बन सकते हैं.
यह भी पढ़े : इन गलतियों को करने से बचे, ये आपको दरिद्र बना सकती है...
कुंभ राशि : दैनिक राशिफल
पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी. धन लाभ हो सकता है. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे. आपको कुछ ऐसे अनुभव हो सकते हैं जो इसके पहले कम ही हुए हों. पिता से मदद मिल सकती है. ऑफिस या फील्ड में आपको साथियों से सहयोग मिलेगा.
मीन राशि : दैनिक राशिफल
मतभेद के चलते व्यक्तिगत संबंधों में दरार पड़ सकती है. व्यावसायिक रूप से दिन शुभ है. जिस प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पर आप वर्तमान में काम कर रहे हैं, वह भविष्य में नई संभावनाओं को खोल सकता है. आज आपको खुद में बदलाव महसूस होगा, यह आपके लिए फायदेमंद है. अपने कार्यक्षेत्र को बढ़ाने के लिए किसी मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है. आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. आप घरवालों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.