ज्योतिषी
ज्योतिष शास्त्र : मेष राशि में बुध का उदय, इन 3 राशियों की होगी चांदी ही चांदी, सारे दुख हो सकते हैं खत्म
Pushplataवैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 10 मई को रात 12 बजकर 53 मिनट पर मेष राशि में ही उदय होने वाले हैं। मेष राशि में बुध का उदय होने से कई राशियों के जीवन पर सकारात्मक, तो कई राशियों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। बुध को शिक्षा, तर्क, संवाद कौशल, बुद्धि का कारक माना जाता है। जानिए बुध के उदय होने से किन राशियों को मिल सकता है लाभ।
मिथुन राशि
इस राशि में बुध ग्यारहवें भाव में है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए बुध का उदय होना शुभ साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों की हर एक इच्छा पूरी हो सकती है। कार्यस्थल में आपके काम को देखते हुए इंक्रीमेंट, प्रमोशन, इंसेंटिव मिल सकता है। बिजनेस की बात करें, तो धन लाभ होने के प्रबल योग है। इसके साथ ही व्यापार में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। इस समय आपका भाग्य काफी अच्छा चल रहा है ऐसे में आर्थिक लाभ मिलने के पूरे आसार है।
सिंह राशि
इस राशि में बुध नौवें भाव में उदय हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। ऐसे में ये लोग हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। करियर में भी तरक्की मिल सकती है। बिजनेस की बात करें, तो अपार सफलता के साथ धन लाभ मिल सकता है कोई बड़ी डील हो सकती है। आर्थिक स्थिति में थोड़ा सा उतार चढ़ाव आ सकता है, क्योंकि धन से खूब कमाएंगे, लेकिन बेकार के खर्च भी बढ़ सकते हैं।
कुंभ राशि
इस राशि में बुध तीसरे भाव में मौजूद है। ऐसे में इस राशि के जातकों को मेष राशि में बुध के उदय होने से बेसुमार लाभ मिल सकते हैं। काम के सिलसिले में अधिक यात्रा करने को मिल सकता है। विदेश जाने का भी ऑफर आ सकता है। बिजनेस में अपार धन लाभ मिलेगा। अपने प्रतिद्वंदी से भी जीत सकते हैं। ऐसे में आप कोई बड़ी डील कर सकते हैं। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीता सकते हैं। करियर में भी आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है।