ज्योतिषी

रक्षाबंधन पर एक साथ बने हैं 5 शुभ योग

paliwalwani
रक्षाबंधन पर एक साथ बने हैं 5 शुभ योग
रक्षाबंधन पर एक साथ बने हैं 5 शुभ योग

भद्रा का वास पाताल लोक में होने से भद्रा का अशुभ प्रभाव मान्य नहीं : डॉ. अशोक शास्त्री 

रक्षाबंधन को भाई-बहन के पावन रिश्‍ते के सबसे शुभ पर्व के रूप में मनाते हैं. हर साल सावन पूर्णिमा पर रक्षाबंधन मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्‍त 2024 यानी कि सावन के आखिरी सोमवार को है. इसके अलावा रक्षाबंधन पर 5 बेहद शुभ योग एक साथ बन रहे हैं, जो कि इस त्‍योहार की शुभता को और बढ़ा रहे हैं.

इस संदर्भ मालवा के प्रसिद्ध ज्योतिष गुरु डॉ. अशोक शास्त्री ने बताया की यह त्‍योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और इस साल यह तिथि 19 अगस्‍त 2024 को है. यानी कि भाई-बहन के पवित्र रिश्‍ते का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. सावन के आखिरी सोमवार को इस बार रक्षाबंधन होने से इसका महत्‍व और बढ़ गया है. अबकी बार श्रावण मास की पूर्णिमा पर एक साथ 5 शुभ योग बने हैं. यानी कि बहनें बहुत ही शुभ संयोग के बीच अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु की प्रार्थना करेंगी. डॉ. अशोक शास्त्री के मुताबिक़ इस दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा भी की जाती है, क्योंकि इस दिन पूर्णिमा होने की वजह से यह तिथि महालक्ष्‍मी की पूजा से जुड़ी मानी जाती है.

रक्षाबंधन पर बने हैं 5 शुभ योग एक साथ

रक्षाबंधन अबकी बार सावन के आखिरी सोमवार को है. इसके अलावा इस शुभ दिन 4 शुभ योग एक साथ मौजूद होंगे. इस बार का रक्षाबंधन सर्वार्थ सिद्धि योग, शोभन योग, रवि योग और सौभाग्‍य योग के बीच में मनाया जाएगा. इसके साथ ही इस दिन श्रवण नक्षत्र का भी अद्भुत संयोग बन रहा है. हालांकि इस दिन भद्रा का साया भी रहेगा. हालांकि इस बार की भद्रा बता रहे हैं पाताल लोक में रहेंगी. इसलिए भद्रा का अशुभ प्रभाव मान्‍य नहीं होगा.

डॉ. अशोक शास्त्री ने बताया की रक्षाबंधन के दिन भद्रा का साया रहेगा. लेकिन इस बार भद्रा का वास पाताल में रहेगा, इसलिए उसका असर नहीं रहेगा और राखी बांध सकते हैं. लेकिन राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर 01:28 से 04:01 बजे , सायंकाल 06:37 से 08:50 बजे तक राखी बांध सकते हैं.

  • धार से शैलेंद्र जोशी
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News