आपकी कलम
आभार एवं शुक्रिया मित्रों : देवनारायण पालीवाल
Paliwalwaniआपका अपनत्व, आप सभी का स्नेह, आप सभी मित्रों की शुभकामनाएं ,बधाई और आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार जीवन पर्यंत मिलता रहे, जन्म दिवस पर आप सभी आदरणीय मित्रों द्वारा प्राप्त शुभाशीष संदेश ने आज इस दास का ह््रदय इतना द्रवित एवं अविभूत कर दिया है, उसे शब्दों द्वारा वर्णन करना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल और असंभव कार्य है... इस गोभक्त को जन्म दिवस की बधाई और शुभकामनाओं सहित आशीर्वाद प्रेषित करने वाले सभी वरिष्ठजन, समवयस्क्त एवं मेरे सभी कनिष्ठ मित्रों को ह््रदय की गहराई से आभार, शुक्रिया एवं धन्यवाद व्यक्त करता हुँ और आशा तथा विश्वास प्रकट करता हुँ कि, आप सभी मित्रों का स्नेह सहयोग, आशीर्वाद मुझे इसी प्रकार सदा सर्वदा प्राप्त होता रहेगा...!
भारत माता की जय हो...वंदे मातरम्...
● देवनारायण पालीवाल-पत्रकार (कांकरोली.राज.)
गोभक्त, गोसेवक, समाजसेवी एवं पालीवाल वाणी संवाददाता
मोबाईल संवाद : 95878 05051
कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान
www.paliwalwani.com
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...