आपकी कलम
राहुल गांधी, मोहब्बत की दुकान कश्मीर में खोलें, ताकि हिन्दुओं की हत्या न हो...
S.P.MITTAL BLOGGERसर तन से जुदा के नारे लगाने वालों को भी मोहब्बत का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए
19 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने राजस्थान के अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नफरत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हंू। वाकई राहुल गांधी का यह कथन सही है, क्योंकि कश्मीर घाटी में हिन्दुओं की हत्याएं हो रही है। कट्टरपंथी तत्व चुन चुन कर हिन्दुओं को मार रहे हैं। राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा को कश्मीर के श्रीनगर तक ले जाएंगे।
तब कुछ दिनों राहुल को कश्मीर में भ्रमण करना चाहिए और जो लोग हिन्दुओं की हत्या कर रहे हैं उन्हें मोहब्बत का पाठ पढ़ाना चाहिए। यदि राहुल गांधी सच्चे मन और दिल से कट्टरपंथियों को मोहब्बत का पाठ पढ़ाएंगे तो असर भी होगा हो सकता है कि हिन्दुओं की हत्या होना बंद हो जाए। यदि राहुल की वजह से हिन्दुओं की हत्या रुकती है तो यह राहुल का संपूर्ण हिन्दू समुदाय पर बहुत बड़ा अहसास होगा।
कश्मीर में यदि अमन चैन होता है तो इसका असर पूरे देश पर पड़ेगा। राहुल गांधी ने यह भी अच्छा किया कि मोहब्बत की दुकान खोलने वाली बात राजस्थान में कही। सब जानते हैं कि सर तन से जुदा अभियान में सबसे पहली गर्दन राजस्थान के उदयपुर में ही दर्जी कन्हैयालाल की कटी थी। ऐसे में मोहब्बत की एक दुकान राजस्थान में भी खुलनी चाहिए, ताकि सर तन से जुदा के नारे लगाने वालों को भी मोहब्बत का पाठ पढ़ाया जा सके। यह सही है कि कोई भी धर्म हिंसा नहीं सीखता है। कुछ कट्टरपंथी होते हैं जो धर्म की गलत व्याख्या कर हिंसा के लिए उकसाते हैं। कश्मीर घाटी में ऐसा ही हो रहा है।
अब जब राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान खोल ही दी है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि नफरत के बाजार में बदलाव होगा। जहां तक भारत के सनातन धर्म का सवाल है तो पूरे विश्व में यह धर्म सहिष्णुता और सद्भाव की सीख देता है। सनातन धर्म में ही भूमि से लेकर आसमान में सूरज और चांद तक की पूजा होती है। वातावरण को शुद्ध रखने और मन में अच्छे विचारों के लिए प्रकृति को भी पूजा जाता है। सांस से भी किसी अदृश्य जीव की हत्या न हो, इसके लिए मुंह पर पट्टी भी बांधी जाती है।
राहुल गांधी खुद भी सनातन संस्कृति में भरोसा करते हैं, इसलिए अपनी भारत जोड़ो यात्रा में उज्जैन के महाकाल मंदिर में धोती पहन कर शिवलिंग की पूजा अर्चना की। देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी भी नहीं चाहेंगे कि सनातन धर्म को मानने वाले किसी व्यक्ति की गर्दन कटे या हत्या हो। राहुल गांधी को मोहब्बत की दुकान देशभर में खोलनी चाहिए।
S.P.MITTAL BLOGGER