आमेट
जिलोला मे ग्रामीणों ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । आमेट तहसील के ग्राम जिलोला में ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणों ने विगत 2 महिनो से कोरोना बीमारी के बाद सरकार द्रारा लगाए गए लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम मे डाल एक सजग प्रहरी के रूप में तैनात रहते पूरे गांव को बचाने वाले सभी विभागों के कोरोना योद्धाओं का लॉक डाउन का पालन करते हुए गुरुवार को ग्राम पंचायत कार्यालय में सम्मान किया गया। जिलोला गांव के ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच रामलाल गुर्जर के सानिध्य में पटवारी लादु लाल रेगर मोखुन्दा, पटवारी प्रकाश सालवी जिलोला, एएसआई निसार अहमद कोस्टेबल ईश्वर लाल रेबारी पुलिस थाना आमेट, एएसआई अयूब खान, कॉस्टेबल कमलेश कुमार, पुलिस थाना रायपुर, मेल नर्स शांति स्वरूप , अरविंद बुडानिया, सुनीता वैष्णव, शांतिलाल चिकित्साकर्मी उपस्वास्थ्य केंद्र जिलोला, विद्यालय के राजकुमार, पंचायत सहायक गोपाल सिंह, भंवर सिंह व सफाईकर्मी रतनलाल हरिजन आदि का इकलाई व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरपंच रामलाल गुर्जर ने कहा की वैश्विक कोरोना महामारी के इस विषम दौर में ये लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नियमित रूप से आप लोगो की हमेशा इस किरोना बीमारी से बचाने का प्रयास किये। इनके द्वारा समय-समय पर ग्रामीणों को साबुन से हाथ धोने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क लगाकर बाहर निकलना तथा लॉकडाऊन के नियमो का कडाई से पालन करने का सभी से अनुरोध किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भीमराज बैरवा, वार्ड पंच गणेशलाल सुथार, गिरधारीसिंह, भीमराज सुथार, गोकुल सुथार, देवकिशन पालीवाल, केशरसिंह, अनिल बेरवा, बाबुलाल रेगर, मूलचंद बाफना, राजुसिह रावणा आदि उपस्थित थे। गौरतलब है कि ग्राम जिलोला राजसमंद व भीलवाड़ा जिले की सीमा बोर्डर का गांव होने से ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्रारा दोनो जिलों के कोरोना योद्वाओं का सम्मान किया गया हैं।
फोटो ग्राफर--माधवसिंह राजपूत
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!