आमेट

आमेट पत्रकार मुबारिक अजनबी के मातृशोक पर विभिन्न राजनेतओं, सामाजिक संगठन सहित पत्रकार साथियों ने दी श्रद्वाजंलि

Kishan Paliwal
आमेट पत्रकार मुबारिक अजनबी के मातृशोक पर विभिन्न राजनेतओं, सामाजिक संगठन सहित पत्रकार साथियों ने दी श्रद्वाजंलि
आमेट पत्रकार मुबारिक अजनबी के मातृशोक पर विभिन्न राजनेतओं, सामाजिक संगठन सहित पत्रकार साथियों ने दी श्रद्वाजंलि

आमेट : राजसमंद जिले के वरिष्ठ पत्रकार व कौम सिपाहीयान आमेट के अध्यक्ष मुबारिक अजनबी की माता श्रीमती जन्नत बाई का आकस्मिक निधन हो गया. जिनके जनाजे की यात्रा कोविड-19 की गाइडलाईन की पालना करते हुए तकीया रोड स्थित उनके निजी आवास से आरंभ होकर चन्द्रभागा नदी तट स्थित कब्रिस्तान पहुंची, जहां गमगीन माहौल मे सुपूर्द-ए खाक किया गया है. इस अवसर पर नगर के गणमान्यजन उपस्थित थे.

इधर मुबारिक अजनबी के मातृशोक की खबर सुनकर पूर्व सिचाई राज्यमंत्री व विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, बार एसोसिएशन आमेट अध्यक्ष प्रदीपसिंह राठौड, राजसमंद जिला ग्रामीण पत्रकार परिषद्, उपखण्ड पत्रकार परिषद् आमेट से शंभूसिंह मधु, सत्यनारायण देवपुरा, बाबुलाल बाबेल, नानालाल जीनगर, दिलीप सिंह राव, चंद्रकांत चौधरी, माधवसिंह पंवार, हरिश जीनगर, श्यामलाल वैष्णव, किशन पालीवाल, जिलेभर के पत्रकार साथी सहित नगर के अनेक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों तथा पालीवाल वाणी के संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, पुलकित पुरोहित, मुकेश जोशी, नरेन्द्र बागोरा, देवकिशन पालीवाल, देवनारायण पालीवाल सहित मातृशोक पर गहरा दुख प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में  इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.

● मोबाईल संवाद : 9928452586

●  पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क : Kishan Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News