आमेट
आमेट के बैनर तले देश की चौथी राजस्थान की पहली रिफ्रेशर कोर्स कार्यशाला में सीखा एडवांस ज्ञानशाला संचालन के गर
M. Ajnabee-Kishan Paliwal... ✍आमेट। जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के निर्देशन तेरापंथी सभा आमेट के बैनर तले शासन श्री मुनि श्री सुरेश कुमार जी ’हरनावां’ के सानिध्य, तेरापंथ भवन में दो दिवसीय ज्ञानशाला प्रशिक्षक रिफ्रेशर कोर्स कार्यशाला में राजसमंद व चित्तोड जिला के 50 ज्ञानशाला प्रशिक्षकों ने हिस्सा लिया। नमस्कार महामंत्रोच्चारण व ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं के अर्हम अर्हम की वंदना फले ज्ञानशाला गीत के साथ शुरू हुई। कार्यशाला के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए आचार्य महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती शासन मुनि सुरेश कुमार हरनावां ने कहा हर आंगन पर संस्कार निर्माण की बात हो यह समय की जरूरत है। बच्चों में बू आये क्या मां-बाप के इतवार का दूध तो डिब्बे का तालीम है। संस्कार की ज्ञानशाला महान व्यक्तित्व के निर्माण की फैक्ट्री है।
● रंग बदल रहे है मोबाइल मूवी : मुनि संबोध कुमार
मुनि संबोध कुमार ने कहा समय के रंग बदल रहे हैं मोबाइल मूवी और मोपेड के दौर में संस्कार निर्माण बड़ी चुनौती है। समय के बदलते दौर में ज्ञान के अपडेशन और अपग्रेडेशन की जरूरत से इंकार नहीं किया जा सकता। पुरानी टॉफी पर नए रेपर कि तर्ज पर ज्ञान के अपग्रेडेशन का अभिनव प्रयास है यह कार्यशाला।
● हमारे बच्चे रोज नहीं टेक्नोलॉजी से अपडेट : श्रीमती रितु धोखा
मेवाड़ आंचलिक संयोजिका श्रीमती रितु धोखा ने कहा हमारे बच्चे रोज नहीं टेक्नोलॉजी से अपडेट हो रहे है जो हम नहीं जानते, बात जब बच्चों के संस्कार निर्माण की हो तो ज्ञान कभी अपग्रेडेशन नितांत जरूरी है। तेरापंथ सभा अध्यक्ष अरविंद भरसारिया, ज्ञानशाला संयोजिका सज्जन मेहता ने स्वागत अभिभाषण प्रस्तुत किया। कार्यशाला के प्रथम दिवस पर पहले सत्र में ज्ञानशाला आंचलिक संयोजिका मेवाड़ अंचल श्रीमती रितु धोका ने ज्ञानशाला संचालन ,ज्ञानशाला एक प्रारूप ,चर्चा पुनरावर्तन,विज्ञ उपाधि धारक जैन विद्या तत्व प्रचेता श्रीमती नीता जी सोनी ने शिशु संस्कार बोध भाग 1 से 5 पुनरावर्तन, राष्ट्रीय टी. पी. एफ सदस्या एडवोकेट श्रीमती रेखा सोनी ने बच्चों को कैसे क्या व कब पढ़ाएं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ चंद्रशे कुमार छतराणी उदयपुर ने कहानी कैसे बनाएं कैसे सुनाएं,पैट्रोलियम इंजीनियर दिव्यांश चौहान राजसमंद, मुनि संबोध कुमार ने जैन दर्शन तेरापंथ दर्शन, उपासिका श्रीमती शांता जैन ने उच्चारण शुद्धि कंठस्थ ज्ञान का पुनरावर्तन,श्रीमती मीना नौलखा ने 25 बॉल पुनरावर्तन,नाथद्वारा इंस्टिट्यूट प्रिंसिपल प्रोफेसर पंकज राठी ने ज्ञानशाला में टेक्नोलॉजी का प्रयोग, श्रीमती पारस बडोला ने जैन धर्म तत्वज्ञान विषय पर प्रशिक्षण दिया।
● श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कर श्रावकों को संघ ने दिलाई शपथ
तेरापंथी महासभा सदस्य प्रवीण ओस्तवाल ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन कर श्रावकों को संघ निष्ठा की शपथ दिलाई। विभिन्न सत्रों में मंच संचालन श्रीमती मनीषा जी छाजेड़, श्रीमती आशा डूंगरवाल, सुश्री रिद्धि पामेचा ,श्रीमती संगीता चंडालिया, श्रीमती तारा बम्ब, श्रीमती सज्जन मेहता ने किया। इस अवसर “ज्ञानशाला खेल-खेल में“ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान आमेट ज्ञानशाला, द्वितीय स्थान आकोला ज्ञानशाला व तृतीय स्थान पर केलवा ज्ञानशाला रही। कार्यशाला के सफल आयोजन में मेवाड़ आंचलिक सहसंयोजिका श्रीमती रेणु छाजेड़ ,तेरापंथ सभा कोषाध्यक्ष देवेंद्र मेहता, तेयुप अध्यक्ष ललित छाजेड़, मंत्री संतोष भंडारी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष दलीचंद कच्छारा ,कमलेश मेहता, लाभचंद हिंगड़, पारस मल पामेचा, भंवर लाल डांगी ,अशोक पितलिया, बंशीलाल दुग्गड, सहित कई कार्यकर्ताओं का उल्लेखनीय सहयोग मिला। दो दिवसीय कार्यशाला में सहभागी बने प्रशिक्षिकाओ ने अपने अनुभव प्रस्तुत किए। अंतिम समापन सत्र- कार्यक्रम के समापन सत्र में तेरापंथ सभा सहमंत्री श्रीमान अशोक जी पितलिया, ज्ञानशाला सहसंयोजिका श्रीमती आशा जी डूंगरवाल मेवाड़ आंचलिक संयोजिका श्रीमती रितु जी धोखा अपने विचार व्यक्त किए।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...