आमेट

आमेट में 45 मिनट तक मूसलाधार बारिश : मिली लोगों को गर्मी से राहत

M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट में 45 मिनट तक मूसलाधार बारिश : मिली लोगों को गर्मी से राहत
आमेट में 45 मिनट तक मूसलाधार बारिश : मिली लोगों को गर्मी से राहत

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट :

आमेट उपखंड मुख्यालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार दोपहर 2 बजे आकाश में अचानक गहरे काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी। 3 बजे के करीब हुई 45 मिनट तेज बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई।

इसके बाद शाम 5:30 बजे हुई तेज हवाओं के साथ लगभग 45 मिनट से ज्यादा तेज बारिश ने सड़कों पर पानी-पानी कर दिया। बारिश का पानी बस स्टैंड, उपखंड अधिकारी कार्यालय सहित आस-पास की कॉलोनियों में पानी भर गया। वहीं, आज शनिवार को सुबह से ही काले हल्के और घने बादलों से आकाश घिरा हुआ नजर आया। दोपहर 3 बजे अचानक तेज हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ 45 मिनट में तेज बारिश आने से पिछले 2 सप्ताह की तेज गर्मी से लोगो ने राहत की सांस ली।

नरेंद्र वारी का कहना है कि तेज गर्मी और उमस से एक बार फिर से ठंडक तो मिली, लेकिन खेतों में खड़ी फसल चौपट हो गई। पहले ही आर्थिक बोझ गिरा हुआ हैं। ऐसे में बारिश के अचानक आने से खेत में कटी और खड़ी फसल तेज बारिश और हवाओं के कारण नीचे गिर गई। ऐसे में सरकार से अब मुआवजे की मांग के अलावा कुछ नहीं बचा, सब कुछ बारिश की वजह से खत्म हो गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News