आमेट

आमेट के घनी आबादी क्षेत्र में फेल्सफार से भरें डंपर का टायर फटने से दुकानदार घायल

M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट के घनी आबादी क्षेत्र में फेल्सफार से भरें डंपर का टायर फटने से दुकानदार घायल
आमेट के घनी आबादी क्षेत्र में फेल्सफार से भरें डंपर का टायर फटने से दुकानदार घायल

आमेट. नगर के व्यस्तम आमेट भीलवाड़ा रोड रामद्वारा के समिप  घनी आबादी क्षेत्र में मोड पर गुजर रहे फेल्सपार से भरे डम्पर का अचानक टायर फट जाने से सामने बैठे दुकानदार  घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रातः 10:00 बजे आमेट भीलवाड़ा रोड रामद्वारा के समिप मोड पर भीलवाड़ा की तरफ से आ रहा फेल्सपार से भरे डम्पर का टायर अचानक फट गया जिससे  रबड़ का टुकड़ा निकल कर सामने मंसूर अली एंड ब्रदर्स हार्डवेयर की दुकान पर बैठे दुकान मालिक नूर मोहम्मद के कंधे से टकराते हुए कान पर जा लगी। जिससे दुकानदार घायल हो गया। घायल को तुरंत निजी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार किया गया ।

घटनास्थल पर आसपास के व्यापारी एवं नगर वासियों का जमावड़ा लग गया। मौके पर दो पहिया वाहन खड़े कर रोड जाम कर दिया एवं वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल स्थल पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद नगर अध्यक्ष नारायण सिंह भाटी,जनरल व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील कोठारी एवं कई व्यापारीयों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि आमेट भीलवाड़ा रोड नगर का व्यस्ततम रोड है।आए दिन भीलवाड़ा की तरफ से फेल्सपार ग्रेनाइट से भरे डंपर ट्रैक्टर ट्रॉले गुजरते हैं।

जिससे कई बार हादसे से हो चुके हैं। प्रशासन को बायपास रोड निकालना चाहिए या सुबह 9 बजे से शाम 6 तक भारी वाहनों के गुजरने पर रोक लगनी चाहिए। आज भी डंपर का टायर फटने की इतनी जोरदार आवाज थी कि आसपास के लोग एवं व्यापारी में दहशत का माहौल हो गया। लोग डर गए दुकानों में रखा सामान भडभडा कर  गिर गया।

घटना में घायल नुरूदीन बोहरा ने बताया की टायर फटने की आवाज इतनी तेज थी। कि हम सभी सन रह गए टायर के टुकड़े से कंधे पर और कान पर इतनी जोरदार लगी की कुछ पता ही नहीं चला।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News